मोबाइल सिग्नल कमजोर है, तो ये करें

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मोबाइल फ़ोन के सिग्नल बहुत परेशान करते हैं. अगर आप महानगर में रहते हैं तो कभी न कभी कॉल ड्राप का सामना जरूर करना पड़ा होगा.
फ़ोन का सिग्नल कमज़ोर होने या बंद होने की परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि टेलीकॉम मंत्री को यह मुद्दा कंपनियों के साथ उठाना पड़ा है. हालांकि कॉल ड्राप की समस्या में अब भी कोई सुधार नहीं आया है.
अब जब भी आपको मोबाइल पर सिग्नल मिलने में परेशानी होती है तो कुछ बातों का ध्यान रखिए. ऐसा करने से मोबाइल की कनेक्टिविटी सुधरेगी.
स्मार्टफोन पर <link type="page"><caption> मोबाइल सिग्नल</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cls.networkwidget" platform="highweb"/></link> नाम का ऐप सिग्नल की स्थिति के बारे में बता सकता है. आईफोन पर भी सिग्नल को बहुत आसानी से चेक किया जा सकता है.
कभी कभी सिर्फ ऑफ करके ऑन करने पर फ़ोन बेहतर काम करने लगता है. ये परेशानी खासकर स्मार्टफोन में देखी जाती. क्योंकि उसमें कई ऐप भी साथ साथ काम कर रहे होते हैं.

इमेज स्रोत, thinkstock
अगर ऊंची बिल्डिंग के आस-पास खड़े हैं तो एक जगह से थोड़ी खुली जगह पर पहुंचते ही सिग्नल बेहतर हो जाता है.
बैटरी बहुत कम हो जाने पर जो भी बैटरी की शक्ति है वो स्मार्टफोन के बैटरी के सिग्नल को काम कराने में सबसे पहले इस्तेमाल होती है. इसलिए कॉल करते समय थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसी स्थिति में स्मार्टफोन को चार्ज पर तुरंत लगाना चाहिए.
फ़ोन का सिग्नल अगर बहुत बढ़िया काम नहीं कर रहा है तो कालिंग के लिए कभी कभी डेटा सर्विस को व्हाट्सऐप, वाइबर, निम्बज़, स्काइप जैसे ऐप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty
अब तो वीडियो कॉल भी एक विकल्प है और वाई फाई जोन में ये आसानी से किया जा सकता है.
अगर किसी वाई-फाई से कनेक्ट कर सकें तो ये कॉल बहुत बढ़िया क्वालिटी के साबित होते हैं. उन पर आप आसानी से बात कर सकते हैं. घर पर अगर वाई-फाई कनेक्टिविटी की परेशानी है तो वाई-फाई एक्सटेंडर से सिग्नल को सुधारिए.

इमेज स्रोत, Reuters
कोई भी मोबाइल फ़ोन रेडियो सिग्नल को पास के मोबाइल टावर से कनेक्ट करता है. कई बार उस टावर से बहुत ज़्यादा मोबाइल फ़ोन कनेक्टेड होते हैं जिसके कारण कॉल करना मुश्किल हो सकता है.
अगर पास में ऊंची और घनी बिल्डिंग हैं या आप बेसमेंट में जाते हैं तो ये रेडियो सिग्नल से कनेक्टिविटी में परेशानी होती है. इससे बचें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












