...इसलिए पासवर्ड बार बार ना बदलें!

इमेज स्रोत, Getty
हम हमेशा से ये सुनते आये हैं कि पासवर्ड हमेशा बदलते रहना चाहिए ताकि ऑनलाइन अकाउंट किसी गलत हाथ में ना पड़ जाए.
पिछले 20-30 सालों से कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में यही धारणा रही है.
कंपनियों के दिमाग में ये बात कुछ ऐसी बैठ गयी है कि अब कई जगह हर चार से छह हफ्ते में पासवर्ड बदलना ज़रूरी है. नहीं तो आप काम के लिए लॉग-इन नहीं कर पाएंगे.
लेकिन एक <link type="page"><caption> रिपोर्ट</caption><url href="http://www.digitaltrends.com/computing/federal-trade-commission-ftc-computer-password-changing-bad-idea" platform="highweb"/></link> के अनुसार अमरीका की टेलीकॉम नियामक फ़ेडरल टेलीकॉम कमीशन बार बार पासवर्ड बदलने को सुरक्षित नहीं मानती. टेलीकॉम सेक्टर की दुनिया भर की 100 से ज़्यादा संस्थानों में फेडरल टेलीकॉम कमीशन सबसे बड़ी है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
इस रिपोर्ट के अनुसार यदि आप बार बार पासवर्ड बदल रहे हैं तो हैकरों को आपके पासवर्ड के पैटर्न का पता चल सकता है. इससे पासवर्ड को खोज निकालना थोड़ा आसान हो जाता है.
फ़ेडरल टेलीकॉम कमीशन के अधिकारी बताते हैं कि पुराने ईमेल अकाउंट के बारे में पता करने की कोशिश की गयी कि लोग कैसे पासवर्ड बदलते हैं. कई बार ये पाया गया कि लोग नहीं के बराबर बदलाव करके काम चला लेते हैं. एक यूनिवर्सिटी ने इस बारे में विस्तार से छानबीन की और उसके शोध में ये बात सामने आयी.
एक और रिसर्च से पता चला कि जहां लोगों को बार बार पासवर्ड बदलना ज़रूरी होता है वहां वे ऐसे पासवर्ड रखते हैं जिसे वो आसानी से याद रख सकें. कई बार ऐसे पासवर्ड का रखना और नहीं रखना बराबर हो जाता है.
दूसरे पासवर्ड अंग्रेजी में ही रखना हो तो भारत जैसे देश के लिए एक अलग समस्या है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
इसलिए पासवर्ड की जगह अब कई स्मार्टफोन उंगलियों के निशान से काम ले रहे हैं. ऐसे पासवर्ड का ये फायदा है कि किसी भी भाषा बोलने वाले के लिए ये काम करेगा.
लेकिन स्मार्टफोन तक पहुँच जाने के बाद अगर किसी वेबसाइट पर लॉग-इन करना है तो उसके लिए कई जगह पासवर्ड अब भी अंग्रेजी में ही काम करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












