फिंगरप्रिंट या पासवर्ड, क्या ज़्यादा सुरक्षित

पासवर्ड

इमेज स्रोत, Thinkstock

स्मार्टफ़ोन है तो उसमें सुरक्षा के उपाय होने ज़रूरी हैं. स्मार्टफ़ोन में सिक्योरिटी लॉक करने के पिन, पैटर्न लॉक, पासवर्ड, फिंगर प्रिंट के अलावा और दूसरे भी तरीके हैं.

फ़ोन का पिन वाला पासवर्ड सिर्फ आपके पास होता है और पासवर्ड के लिए अगर फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करना है तो वो सिर्फ आपकी उंगली के इशारों पर काम करेगा.

ऐसे में आप कैसे तय करेंगे कि फिंगरप्रिंट वाला पासवर्ड बढ़िया है, या पिन वाला.

पासवर्ड के रूप में फिंगरप्रिंट और पिन के इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं. आइए आपको बताते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं, पिन पासवर्ड की.

स्मार्टफ़ोन में सिक्योरिटी लॉक के लिए जब भी पिन का इस्तेमाल किया जाता है तो सही पासवर्ड का अंदाज़ लगाना आसान नहीं होता है. लेकिन ये इस पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है.

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्लैकबेरी और आईफ़ोन में आप दस बार तक गलत पिन डाल सकते हैं. उसके बाद स्मार्टफ़ोन लॉक हो जाता है. लेकिन एंड्रॉयड में ऐसा फ़ीचर नहीं होता है.

जो सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं, उनका मानना है कि अगर आपके एंड्रॉयड फ़ोन में इसके अलावा और सिक्योरिटी फ़ीचर नहीं है तो कोई भी पासवर्ड पता कर ही लेगा. बस उसे आपके फ़ोन के साथ थोड़ा वक्त चाहिए.

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रखे डाटा को एन्क्रिप्ट ज़रूर करना चाहिए. डिवाइस की सेटिंग्स बदल कर डाटा एन्क्रिप्ट कीजिए. इसके बाद जब भी आप डिवाइस को ऑफ करके ऑन करें तो आपको एक पासवर्ड डालना ज़रूरी होगा.

डिवाइस पर डाटा की सुरक्षा करने और किसी अनचाहे व्यक्ति की अगर आपके स्मार्टफोन पर नज़र है तो उससे बचने का ये बहुत बढ़िया तरीका है.

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

लेकिन आजकल पर्सनल इनफॉर्मेशन की चोरी इतनी बढ़ती जा रही है कि अपने स्मार्टफोन में रखी जानकारी की सुरक्षा के लिए आपको कुछ ऐसा ही सोचना पड़ेगा.

सिक्योरिटी के लिहाज़ से पिन पासवर्ड को हम लिखकर नहीं रखते लेकिन फिंगरप्रिंट के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है.

ज़्यादातर लोगों के लिए स्मार्टफ़ोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सबसे आसान तरीका है. लेकिन सिक्योरिटी एक्सपर्ट की नज़र में फिंगरप्रिंट को 100 फ़ीसदी सुरक्षित मानना सही नहीं है.

अगर किसी को आपके स्मार्टफ़ोन से डाटा चुराना है तो वो आपका फिंगरप्रिंट ढूंढ निकालेगा और फिर उस फिराक में रहेगा कि आपका स्मार्टफ़ोन उसे थोड़ी देर के लिए मिल जाए.

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

हैकरों के इस <link type="page"><caption> लेख</caption><url href="http://hackaday.com/2015/11/10/your-unhashable-fingerprints-secure-nothing" platform="highweb"/></link> पर यदि विश्वास करें तो फिंगरप्रिंट से कुछ भी सुरक्षित नहीं होता है.

यह लेख पढ़कर आप ये तो समझ ही जाएंगे कि आपके बारे में हर चीज़ जिस डिवाइस को पता है उसे आपको बहुत संभालकर रखना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)