आपके बारे में यूँ जानकारी जुटाती हैं कंपनियां

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, Thinkstock

बैंगलुरू की कंपनी <link type="page"><caption> बिलॉन्ग टेक्नोलॉजीज़ </caption><url href="https://belong.co" platform="highweb"/></link>का आपने नाम शायद नहीं सुना होगा. लेकिन कई कंपनियों के पास जब आप नौकरी के लिए अपना बायो डेटा भेजते हैं तो आपके बारे में सारी जानकारी इस कंपनी के पास भी पहुंच जाती है.

कंपनियां बिलॉन्ग टेक्नोलॉजीज़ को आपके सोशल मीडिया के पोस्ट और आपके बारे में जानकारी पता करने का काम सौंप देती हैं.

आपके बारे में सारी ऑनलाइन जानकारी इकठ्ठा कर बिलॉन्ग टेक्नोलॉजीज़ ये रिपोर्ट उस कंपनी को भेज देती है जिसे आपके बारे में जानकारी मांगी जाती है.

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, PA

मुंबई में<link type="page"><caption> क्रेडिट विद्या </caption><url href="www.creditvidya.com" platform="highweb"/></link>दूसरे ढंग से आपके सभी सोशल मीडिया के पोस्ट पर नज़र रखती है.

फ़ेसबुक, लिंक्डइन और दूसरे सोशल मीडिया पर जो आपके पोस्ट होते हैं, उन्हें इकठ्ठा कर के ये आपके नाम का एक 'ट्रस्ट स्कोर' तैयार करती है.

इसमें आपकी ऑनलाइन ख़रीदारी, आपने कहां-कहां नौकरी की है और पढ़ाई में कौन सी डिग्री हासिल की, ये सब इस ट्रस्ट रिपोर्ट में शामिल होता है.

उनका दावा है कि 10 हज़ार से ज़्यादा जगहों से वो लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करते हैं ताकि उनके बारे में क्रेडिट स्कोर तैयार किया जा सके. इस क्रेडिट स्कोर के आधार पर किसी भी तरह के लोन या दूसरे फ़ैसले लिए जाते हैं.

ऑनलाइन जानकारी

इमेज स्रोत, Kredit iStock

जैसे जैसे लोगों के बारे में ऑनलाइन जानकारी बढ़ती जा रही है, उनके बारे में जानकारी इकठ्ठा करना और भी आसान होता जा रहा है. जब भी आप किसी कंपनी के पेज को लाइक करते हैं तो आपके बारे में जानकारी तक पहुंचना आसान हो जाता है.

इसीलिए कंपनियां चाहती हैं कि उनके पेज को आप लाइक करें ताकि आपके बारे में सभी जानकारी तक पहुंचना उनके लिए संभव हो जाए. आखिर आपको उनके पेज को लाइक करने से कोई फ़ायदा होता है क्या?

ऐसी कंपनियां लोगों की ऑनलाइन आदतों पर पैनी नज़र रखती हैं. अगर आप साल में दो-तीन बार छुट्टी पर जाते हैं या हर महीने तरह-तरह के रेस्तरां में खाते हैं तो ये सभी जानकारी उन कंपनियों के काम आती हैं जो आपको लोन देना चाहती हैं.

एक महानगर में ऐसे 10 ग्राहक ढूंढना बहुत मुश्किल है लेकिन ऑनलाइन ऐसे दर्जनों ग्राहकों को खोजना उसके मुकाबले बहुत आसान है.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, PA

ये बातें तो सिर्फ़ नौकरी और आपकी आदतों से जुड़ी हुई हैं. लेकिन अगर आपको छुट्टी मनाने के लिए तुरंत कुछ पैसे चाहिए या अचानक कुछ इमरजेंसी है और पैसे चाहिए तो पुणे की कंपनी <link type="page"><caption> अर्ली सैलरी</caption><url href="http://earlysalary.com" platform="highweb"/></link> आपकी मदद कर सकती है.

बस आपको अपने फेसबुक अकाउंट से उनके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. उस लोन का आपको करना क्या है और कब तक आप पैसे वापस कर सकते हैं, ऐसी सभी जानकारी देनी होगी.

साथ में कुछ कागजात भी जमा करने होंगे. अगर ये सब आपने पूरा कर दिया तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में तुरंत आ जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)