टैबलेट के ऐप जो लैपटॉप का मज़ा दे सकते हैं

इमेज स्रोत, AFP
स्मार्टफोन के साथ टैबलेट इस्तेमाल करने वालों के लिए अक्सर लैपटॉप या डेस्कटॉप की ज़रूरत नहीं महसूस होती है.
टैबलेट पर अगर आप ईमेल और स्काइप कॉल जैसे काम करते हैं तो आपके लिए कई और ऐप हैं जिनके इस्तेमाल से टैबलेट पर काम करना और आसान हो जाता है.
आइए आपको ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जो खास कर एंड्राइड टैबलेट इस्तेमाल करने वालों के काम आ सकता है.
<link type="page"><caption> ऑफिस सुइट प्रो</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobisystems.editor.office_with_reg)" platform="highweb"/></link> खास तौर पर एंड्राइड टैबलेट के लिए बनाया गया है. इसके सात दिन के ट्रायल वर्जन को आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको ये ऐप करीब हज़ार रुपए में ख़रीदना होगा.
गूगल प्ले स्टोर पर ये सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला ऑफिस ऐप है और आप वर्ड, एक्सेल और पावर पॉइंट डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं और देख भी सकते हैं. हो सकता है ये इस्तेमाल करके आप वापस डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करने के बारे में सोचने लगें.

इमेज स्रोत, AFP
खबरों पर नज़र रखने के लिए <link type="page"><caption> फ्लिपबोर्ड </caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=flipboard.app)" platform="highweb"/></link>टैबलेट जैसी स्क्रीन के लिए बहुत बढ़िया ऐप है. एक ख़बर के बाद दूसरी ख़बर पर जाने के लिए जब आप तैयार होंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी मैगज़ीन के पन्ने पलट रहे हैं. इसलिए टैबलेट पर फ्लिपबोर्ड पर ख़बरें पढ़ना बहुत आसान हो जाता है.
आपके टैबलेट पर सभी ईमेल सर्विस काम करेंगे. लेकिन <link type="page"><caption> क्लाउडमैजिक </caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cloudmagic.mail)" platform="highweb"/></link>आपके मोबाइल ईमेल के एक्सपीरियंस को बदल सकता है. एवरनोट और इंस्टापेपर के साथ काम करने वाले क्लाउडमैजिक पर आप किसी भी क्लाउड सर्विस पर स्टोर किए अटैचमेंट को भी ईमेल के साथ भेज सकते हैं.

इमेज स्रोत, AP
स्मार्टफोन और टैबलेट की दुनिया के लिए <link type="page"><caption> एवरनोट</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.evernote)" platform="highweb"/></link> काफ़ी अहम ऐप है. ऑनलाइन नोट, टू डू लिस्ट, या फिर बाद में पढ़ने के लिए कुछ भी सेव करके रखने के काम ये ऐप आता है. जो भी आप सेव कर रहे हैं वो आपके सभी मोबाइल डिवाइस पर 'सिंक' होने से आपकी आसानी और बढ़ जाती है. अगर ज़रूरत है तो ऑनलाइन जो भी आप पढ़ रहे हैं उसे दूसरों से शेयर भी कर सकते हैं.
अगर टैबलेट पर अपने फोटो एडिट करने हैं तो <link type="page"><caption> अडोबी लाइट रूम</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.lrmobile)" platform="highweb"/></link> काफ़ी काम की चीज़ है. लैंडस्केप मोड में जब आप टैबलेट पर काम करेंगे तो काफ़ी आसानी होगी.
वीडियो के लिए टैबलेट या मोबाइल पर <link type="page"><caption> VLC प्लेयर </caption><url href="(http://android.wonderhowto.com/inspiration/12-essential-android-apps-made-specifically-for-tablets-0169733)" platform="highweb"/></link>काफ़ी पसंद किया जाता है. जब भी आप इसपर वीडियो देखेंगे वो फ़ुल स्क्रीन ही होगा.
जो भी थंबनेल आपको यहां पर दिखाई देंगे उन्हें भी टैबलेट के लिए ही बनाया गया है जिससे टैबलेट पर आपका एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












