व्हाट्सऐप पर आपके फ़ोटो सुरक्षित हैं?

इमेज स्रोत, Getty

व्हाट्सऐप पर हम सब कुछ शेयर करते हैं. अपने फ़ोटो, वीडियो, मैसेज और यहां तक कि अपने ज़रूरी काग़ज़ात की तस्वीरें भी.

ये सभी 'तस्वीरें' दुनिया भर में भेजी जाती हैं, यह मानकर कि ऐसे भेजने में कोई दिक़्क़त नहीं है.

लेकिन व्हाट्सऐप पर इतनी पर्सनल जानकारी भेजना क्या सही और सुरक्षित है? आपने व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी के बारे में पता करने की कोशिश की है कभी?

इमेज स्रोत, Getty

व्हाट्सऐप का कहना है कि आपकी फ़ोटो, वीडियो, मैसेज और काग़ज़ात की तस्वीरों को वह हर समय हैकरों की नज़र से दूर रखने की कोशिश करता है.

उन नेटवर्क पर जो भी मैसेज भेजे जाते हैं, वो एन्क्रिप्टेड होते हैं और किसी दूसरे के हाथ ऐसे मैसेज नहीं लग सकते. इसका मतलब आप जो भी मैसेज भेजते हैं, उन्हें डिजिटल कोड में तब्दील कर दिया जाता है, जिससे वो सुरक्षित रहें.

व्हाट्सऐप का सुझाव है कि जब भी आप निजी जानकारी उसके प्लेटफ़ार्म पर भेज रहे हैं, तो ओपन वाई-फ़ाई नेटवर्क के ज़रिए उन्हें न भेजें. ऐसे नेटवर्क पर हैकरों की नज़र होती है और आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

व्हाट्सऐप का यह भी कहना है कि आपके कोई भी फ़ोटो या मैसेज वह अपने सर्वर पर नहीं रखता. अपने सर्वर पर वो मैसेज तब तक रखता है, जब तक वो मैसेज डिलीवर नहीं हो जाता.

इमेज स्रोत, Getty

अगर 30 दिन तक वो मैसेज डिलीवर नहीं होता, तो उसे सर्वर से डिलीट कर दिया जाता है.

अगर आप एयरपोर्ट के वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हैकरों की नज़र आपके स्मार्टफ़ोन के डेटा पर हो सकती है. आपने जिसको भी मैसेज भेजा है, उसने थोड़ी असावधानी दिखाई तो भी आपके डेटा को ख़तरा हो सकता है.

ऐसे ओपन नेटवर्क पर भेजे जा रहे डेटा के चोरी होने का सबसे ज़्यादा ख़तरा होता है.

अपने व्हाट्सऐप के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको सिक्योरिटी लॉक फ़ोन पर ज़रूर रखना चाहिए. गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके आपकी तस्वीर के बारे में पता किया जा सकता है कि उसे कहां इस्तेमाल किया गया है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

इसलिए अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी देने के पहले काफ़ी सावधान रहिए.

अपने व्हाट्सऐप के फ़ोटो दूसरों के फ़ोनबुक के एल्बम में दिखने से भी आपको बचना चाहिए. आईफ़ोन पर आप 'प्राइवेसी' में जाकर 'फ़ोटो' चुनकर इसे रोक सकते हैं. लेकिन एंड्रायड फ़ोन में आपके अपने स्मार्टफ़ोन की फ़ाइल चुनने के लिए फ़ाइल मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

उसके बाद व्हाट्सऐप इमेज और वीडियो के लिए एक .nomedia फ़ाइल बनाना होगा. उसके बाद आपके व्हाट्सऐप के फ़ोटो दूसरों की फ़ोन बुक में नहीं दिखाई देंगे.

अगर आप पर्सनल जानकारी व्हाट्सऐप पर भेज रहे हैं, तो सबसे ज़्यादा सावधान रहना चाहिए.

कोई भी फ़ाइनेंशियल जानकारी व्हाट्सऐप पर कभी नहीं भेजना चाहिए. अगर जानकारी देनी ही है तो बेहतर होगा अगर आप कॉल करके यह जानकारी दे दें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)