8-दिन के जुड़े बच्चे हुए अलग

इमेज स्रोत, EPA
स्विट्ज़रलैंड में डॉक्टरों ने आठ दिन की जुड़ी हुई बच्चियों (कॉनजोएंड बेबीज़) का ऑपरेशन कर उन्हें अलग किया है.
माना जा रहा है कि इतने छोटे बच्चों पर किया गया यह पहला सफल ऑपरेशन है.
ट्रिपलेट में से दो बच्चियां, माया और लिडिया जन्म के समय से लीवर और छाती से जुड़ी हुईं थीं, जबकि साथ ही जन्मी बहन कमिलिया को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.

इमेज स्रोत, EPA
बर्न में एक अस्पताल में पिछले साल दिसंबर में 13 लोगों की एक मेडिकल टीम ने पांच घंटे लंबे ऑपरेशन में माया और लिडिया को अलग किया.
स्विट्ज़रलैंड की मीडिया के अनुसार बच्चियों के कुछ महीने बड़े होने के बाद डॉक्टर यह ऑपरेशन करना चाहते थे. लेकिन गिरते स्वास्थ्य के कारण माया और लिडिया की जान को ख़तरा था और डॉक्टरों ने यह जोखिम भरा ऑपरेशन जल्दी करने का फ़ैसला किया.

इमेज स्रोत, EPA
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के सफल होने की संभावना मात्र 1 प्रतिशत थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








