अफ़ग़ानिस्तान: दो सिर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन

- Author, जफ़र हांड
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में डॉक्टरों ने एक ऑपरेशन में दो महीने की एक बच्ची के सिर से निकल रहे दूसिरे सिर को हटा दिया है.
ये सफल ऑपरेशन पिछले हफ़्ते नंगरहाल अस्पताल में हुआ और बुधवार को बेबी असिरी गुल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन बहुत पेचीदा था क्योंकि कई अहम नसें और धमनियां दूसिरे सिर से जुड़ी हुई थीं.
असिरी गुल का जन्म चपरहार ज़िले में किसानों के परिवार में हुआ था. उसकी एक स्वस्थ जुड़वां बहन है.
डॉक्टरों का मानना है कि असिरी की असामान्य स्थिति की वजह ये थी कि उसके मां के गर्भाशय में तीसिरा भ्रूण विकसित नहीं हो पाया.
सुविधाओं की कमी
इस दूसिरे सिर की वजह से असिरी गुल को सोने में दिक्कत होने लगी और फिर गांव वाले उसे बुरा मानने लगे. इसके बाद उसके घर वाले डॉक्टरों के पास गए.
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अहमद ओबैद मोजादीद ने इसे पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में ''अपनी तरह का पहला'' ऑपरेशन बताया है.
उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत बढ़िया उपकरण नहीं हैं. लेकिन हमें ख़ुशी है कि हमने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया."
डॉक्टर मोजादीद ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही मरीज़ का ऑपरेशन मुफ़्त में किया क्योंकि असिरी गुल का परिवार ऑपरेशन के लिए चार से छह हज़ार डॉलर यानी करीब ढाई से पौने चार लाख रुपयों का खर्च नहीं उठा सकता था.
अफ़ग़ानिस्तान दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में से है और वहां के अस्पतालों में अक्सिर जटिल ऑपरेशन करने के लिए ज़रूरी दवाएं और उपकरण नहीं होते.
इसलिए देश के स्वास्थ्य अधिकारी असिरी गुल के ऑपरेशन की सफलता से ख़ासे ख़ुश हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












