आईफ़ोन-आईपैड पर सर्जरी!

डॉक्टर बनने का सपना हममें से कई लोगों ने देखा होगा, लेकिन डॉक्टरी की पढ़ाई कभी आसान नहीं रही.

सर्जरी का हुनर तो पूरी तरह अभ्यास पर निर्भर है, लेकिन आने वाले समय में मेडिकल छात्रों के लिए ये हुनर पाना और भी मुश्किल होगा. संसाधनों की कमी के चलते ब्रिटेन सहित दुनियाभर में मेडिकल छात्रों को अनुभवी सर्जन्स और असल मरीज़ों पर काम करने का वक्त, कम से कम मिलता है.

ऐसे में तकनीक के सहारे <link type="page"><caption> सर्जरी के गुर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/06/120531_touchless_surgery_jk.shtml" platform="highweb"/></link> अगर हम खेल-खेल में सीख जाएं तो कैसा रहेगा? ब्रिटेन में बसे भारतीय मूल के दो डॉक्टरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ ऐसा ही किया है.

ब्रिटेन में बसे डॉक्टर अद्वैत गांधे ने समस्या का एक हाईटेक इलाज ढूंढा. <link type="page"><caption> ‘टच सर्जरी’</caption><url href="http://www.touch-surgery.com/" platform="highweb"/></link> के नाम से उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया है जो मेडिकल के छात्रों को आईफोन और आईपैड पर वर्चुअल तरीके से सर्जरी का अभ्यास करने का मौका देता है. ‘टच सर्जरी’ ऐप के ज़रिए न सिर्फ ऑपरेशन से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकती हैं बल्कि स्क्रीन पर एक उंगली के सहारे पूरी <link type="page"><caption> सर्जरी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130307_face_transplant_gallery_vd.shtml" platform="highweb"/></link>आसानी से की जा सकती है.

डॉक्टर गांधे हैं, ''हमने ये ऐप बनाया ताकि सर्जरी की पढ़ाई को मोबाइल डिवाइसेज़ तक लाया जा सके. इस ऐप के ज़रिए सर्जरी को एक के बाद एक अलग-अलग स्तर पर समझा ये एक ऐसा तरीका जिससे है एनिमेशन और इंटरैक्टिविटी के ज़रिए मेडिकल छात्र सर्जरी की प्रक्रिया से खुद जुड़ सकते हैं.''

बेहतर तैयारी

डॉक्टर गांधे और उनके तीन अन्य साथियों को इस ऐप की डिज़ायनिंग और इसके ट्रेनिंग मॉड्यूल को बनाने में लगभग तीन साल का वक्त लगा. इस ऐप को सर्जरी के छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

डॉक्टर संजय पुरकायस्थ के साथ बीबीसी से बातचीत करते डॉक्टर अद्वैत गांधे.
इमेज कैप्शन, डॉक्टर संजय पुरकायस्थ के साथ बीबीसी से बातचीत करते डॉक्टर अद्वैत गांधे.

‘टच सर्जरी’ ऐप के ज़रिए मरीज़ को <link type="page"><caption> ऑपरेशन-मेज़ पर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130307_face_transplant_gallery_vd.shtml" platform="highweb"/></link> लिटाने से लेकर उसे सर्जरी कक्ष से बाहर लाने तक की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण हासिल किया जा सकता है. प्रक्रिया को समझाने के लिए मेडिकल शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है और सर्जरी से जुड़ी तकनीकी जानकारी को भी प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया है.

इस ऐप को बनाने वाली टीम में शामिल डॉक्टर संजय पुरकायस्थ कहते हैं, ''हमें लगा कि अगर एक ऐसा ऐप मौजूद हो जो सर्जरी के छात्रों को ऑपरेशन के बारे में सटीक व्यावहारिक जानकारी दे पाए तो ऑपरेशन थियेटर में पहुंचने पर वो पहले से तैयार होंगे. इससे वो अनुभवी सर्जन के साथ ऑपरेशन थियेटर में बिताए गए समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे.''

हर किसी के लिए ‘टच सर्जरी ऐप’ आईफ़ोन और आईपैड मुफ्त उपलब्ध है. छह महीने से भी कम समय में अब तक 80,000 से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.

ट्रेनी सर्जन इस ऐप का कई तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉक्टर सुशमित कहते हैं, ''ये ऐप मेडिकल छात्रों के लिए बहुत मददगार है. पिछले साल मैंने अपने इंटरव्यू से पहले इस ऐप के ज़रिए पूरे आपरेशन की एक तरह से रिहर्सल की. परिक्षा के दौरान मुझे लगभग सभी चीज़ें सही क्रम में ज़बानी याद थीं. ज़ाहिर है परीक्षक मेरे जवाबों से काफी प्रभावित हुए.''

मरीज़ों को फायदा

ऑपरेशन थियेटर में जाना किसी भी उम्र के मरीज़ के लिए डराने वाला अनुभव हो सकता है, लेकिन इस ऐप को बनाने वालों के पास इस डर का भी इलाज है.

लंदन के इंपीरियल कॉलेज हैल्थकेयर में मेरी मुलाकात हुई सचिन और उनकी पत्नी मीनल. सचिन और मीनल इस ऐप के ज़रिए ऑपरेशन थियेटर में जाने से पहले ये जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि ऑपरेशन टेबल पर उनके साथ क्या कुछ होने वाला है.

सचिन कहते हैं, ''सर्जरी की नौबत आने पर आमतौर पर हम ज्यादा जानकारी के लिए गूगल का सहारा लेते हैं. ये ऐप सही और सटीक जानकारी को एनिमेशन के ज़रिए मरीज़ के लिए साकार कर देता है. ऑपरेशन थियेटर में जाने से पहले ये पता हो कि पूरी प्रक्रिया असल में क्या है तो चिंता काफी हद तक कम हो सकती है.''

सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर से तो फिलहाल छुटकारा नहीं मिल पाया है, लेकिन मुमकिन है कि जानकारी की कमी और उससे पैदा होने वाले डर से ये ऐप छुटकारा दिला पाए.