कुछ लोग क्यों जल्दी हो जाते हैं बूढ़े?

एक ही साल में पैदा हुए लोगों के शरीर की उम्र बढ़ने में बड़ा अंतर हो सकता है.
ये जानकारी एक अध्ययन से मिली, जिसमें एक ही साल के अंदर जन्म लेने वाले लोगों को शुमार किया गया, जिनकी जैविक उम्र में बड़ा अंतर मिला.
अध्ययन में शामिल अड़तीस बरस के कुछ लोगों रीका शर इस तेज़ी से बूढ़ा हो रहा था कि उनकी 'जैविक उम्र' रिटायरमेंट की उम्र के करीब थी.
<link type="page"><caption> प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज़</caption><url href="http://www.pnas.org/content/early/2015/07/01/1506264112" platform="highweb"/></link> में आई इस रिपोर्ट में वजन, गुर्दों के काम करने के तरीके और मसूड़ों की तंदरुस्ती को परखा गया.
उम्र में अंतर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
इस इंटरनेशनल रिसर्च ग्रुप ने न्यूज़ीलैंड के एक ही शहर के 1972-73 में पैदा हुए 954 लोगों पर अध्ययन किया.
इस समूह के लोगों की उम्र जब 26, 32 और 38 साल थी तब वैज्ञानिकों ने उम्र बढ़ने से जुड़े 18 अलग-अलग गुणों को परखा.
अध्ययन से जानकारी सामने आई कि जब समूह के सदस्यों की उम्र 38 साल थी तब उनमें से कुछ जैविक उम्र तीस साल के करीब थी.
वहीं कुछ ऐसे थे जिनकी जैविक उम्र साठ साल के करीब थी.
अमरीका के ड्यूक यूनिवर्सिटी की प्रो. टेरी मोफिट के मुताबिक, " वो रफ नज़र आ रहे थे. उनमें उत्साह की कमी दिखाई दी. "
प्रदर्शन

रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन के दौरान कुछ लोगों की उम्र थम सी गई थी जबकि कुछ लोगों की जैविक उम्र बारह महीने के दौरान ही करीब तीन साल बढ़ रही थी.
जिन लोगों की जैविक उम्र ज्यादा थी, वो दिमाग की हरकत से जुड़े टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी पकड़ भी कमजोर थी.
हालांकि ज्यादातर लोगों की जैविक उम्र उनकी वास्तविक उम्र के करीब ही थी.
प्रो. मोफिट ने बीबीसी से कहा, " जीवन के किसी भी क्षेत्र में जहां फिलहाल हम क्रोनॉलोजिकल (कलैंडर के मुताबिक बढ़ने वाली) उम्र का इस्तेमाल करते हैं, वो दोषपूर्ण है. अगर हमें जैविक उम्र के बारे में ज्यादा पता होगा तो हम ज्यादा स्पष्ट सोच रख सकते हैं."
वो कहती हैं कि जो लोग अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं, उनके लिए रिटायरमेंट की उम्र संभवत: सही नहीं हो क्योंकि उन्हें तभी रिटायर होना पड़ेगा.
'मिलेगी मदद'

इमेज स्रोत, Think Stock
शोधकर्ताओं का कहना है कि इतनी जल्दी इतना अंतर मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन इन नतीजों से उम्र बढ़ने की रफ्तार घटाने के प्रायोगिक तरीकों में मदद मिल सकती है और इनका दवाएं तैयार करने में इस्तेमाल हो सकता है.
उन्होंने कहा, " अगर हम हक़ीकत में बीमारियों का हमला रोकने के लिए उम्र बढ़ने की रफ्तार घटाना चाहते हैं तो हमें कम उम्र के लोगों के साथ प्रयोग करना होगा."
लंदन के किंग्स कॉलेज के डा. एंड्रे डेंसे का कहना है, " मुझे लगता है कि ये हैरत की बात है कि आप युवा लोगों में ऐसे परिवर्तन का पता लगा सकते हैं. "
ये पहला कदम है जिससे उम्र बढ़ने की दर पर असर डालने वाले कारणों का पता लगता है. जिन चीजों का का हम बेहतर तरीके से आंकलन कर सकेंगे, उनमें से एक होगी (बीमारियों की) रोकथाम.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














