युवाओं को ज़्यादा पड़ने लगे हैं दौरे

दौरा

इमेज स्रोत, SPL

    • Author, स्मिता मुंदसाद
    • पदनाम, स्वास्थ्य संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

कामकाजी महिलाओं और पुरुषों में चिंताजनक तरीक़े से दौरा पड़ने की समस्या बढ़ रही है.

स्ट्रोक एसोसिएशन के अध्ययन के मुताबिक़ इंग्लैंड में 2014 में 40-54 उम्र वर्ग के पुरुषों को भर्ती करने के लिए 6,221 अस्पताल थे.

14 सालों के दौरान इन अस्पतालों की तादाद में 1,961 की बढ़ोत्तरी हुई.

विशेषज्ञों का कहना है कि दौरा पड़ने की समस्या के लिए कुछ हद तक स्वास्थ्य के लिहाज से ख़राब जीवनशैली ज़िम्मेदार है.

हालांकि बढ़ती हुई जनसंख्या और अस्पताल में इलाज के तरीके में बदलाव की भी एक भूमिका है.

उनका कहना है कि दौरा पड़ना अब बुजुर्गों की बीमारी नहीं मानी जानी चाहिए.

मुश्किल हालात

अस्पताल

इमेज स्रोत, Getty

ख़ून के थक्के बनने या मस्तिष्क में रक्तस्राव होने से भी दौरे पड़ते हैं और इससे लंबे समय तक विकलांगता की स्थिति भी हो सकती है.

65 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों में ऐसी समस्या पाई जाती है लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक़ युवाओं में इसका जोखिम बढ़ रहा है.

विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय स्तर पर साल 2000 से 2014 तक इस समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के आंकड़े का विश्लेषण किया.

30-40 साल के लोगों में यह समस्या ज़्यादा देखी जा रही है. वहीं 40-54 उम्र वर्ग की महिलाओं में 2000 के मुकाबले 2014 में दौरा पड़ने के 1,075 अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए थे.

किस पर करें नियंत्रण

मानव मस्तिष्क

इमेज स्रोत, science photo lab

विशेषज्ञों का कहना है कि मोटापा बढ़ने, गतिहीन जीवन और जंक फूड से ख़ून का थक्का बनने का जोखिम बढ़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस समस्या से उबरने वाले मरीज़ों को नौकरी में वापसी करने में मुश्किल हो सकती है और उन्हें अपनी कंपनियों से ज़्यादा समर्थन की ज़रूरत होगी.

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन चैरिटी में डॉ. माइक नैप्टन ने कहा कि युवा पुरुषों और महिलाओं में बढ़ रही यह समस्या चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, "इन निष्कर्षों से यह बात सामने आ रही है कि रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने पर ज़ोर दिया जाना चाहिए और 40 साल की उम्र में स्वास्थ्य जांच ज़रूर कराना चाहिए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>