अब 9 डॉलर के कंप्यूटर की तैयारी

इमेज स्रोत, Next Thing Co
अमरीका में कैलिफ़ोर्निया की एक कंपनी क्रेडिट कार्ड के साइज़ का चिप कंप्यूटर बनाने की कोशिश कर रही है. इसकी कीमत होगी नौ डॉलर.
'नेक्स्ट थिंग' नाम की कंपनी अपनी प्रोजेक्ट पूरी करने के आख़िरी चरण में है और इसके लिए इसे चाहिए 50 हज़ार डॉलर. वो इसे 2016 की शुरूआत में बाज़ार में लाना चाहती है.
इसके पहले वर्ज़न में 1 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 गीगा बाइट का ऑन बोर्ड स्टोरेज होगा.
बाज़ार में छोटे और तेज़ कंप्यूटरों की होड़ है. ऐसे में चिप कंप्यूटर बाज़ार में आया तो लोकप्रिय बेयरबोन कंप्यूटर 'रास्पबेरी पाई' को टक्कर दे सकता है.

इमेज स्रोत, next thing company
इसमें वाई-फाई और ब्लू-टूथ 4.0 की सुविधा होगी जो कि 'पाई' में नहीं है.
हैंड-हेल्ड गेजेट भी
'नेक्सट थिंग' एक हैंड-हेल्ड गेजेट भी बनाने का प्रयास कर रहा है जिसका नाम पॉकेट चिप होगा और जिसकी कीमत 49 डॉलर होगी.
प्रॉजेक्ट अभी से लोकप्रिय है और 13 हज़ार लोगों ने कंपनी को 6 लाख 45 हज़ार डॉलर का अनुदान देने का वादा किया है.
हार्डवेयर विशेषज्ञ गैरेथ हाल्फ़ेक्री ने बिट-टेक में लिखा है कि 'पाई' से छोटा और सस्ता कंप्यूटर बनाने के चक्कर में चिन ने कुछ फ़ीचर घटा दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












