अब माइक्रोसॉफ़्ट पर भी चलेगा बिटकॉइन

bitcoin, microsoft

इमेज स्रोत, Reuters

माइक्रोसॉफ़्ट ने बिटकॉइन के जरिए भी अपनी सेवाओँ के लिए भुगतान लेना शुरू कर दिया है.

इस वर्चुअल करंसी का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ़्ट के खाते में धन जमा कराने के लिए किया जा सकता है.

यह धन माइक्रोसॉफ़्ट की सेवाओँ पर खर्च किया जा सकता है.

<link type="page"><caption> वर्चुअल बटुए की चुनौती</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130503_bitcoins_psa.shtml" platform="highweb"/></link>

कदम बढ़ाता बिटकॉइन

microsoft bitcoin

इमेज स्रोत, AFP

एक्स बॉक्स के गेम्स, वीडियो, एप्स या फिर विंडोज़ फ़ोन के लिए सेवाएं और माइक्रोसॉफ़्ट के सॉफ़्टवेयर खरीदने के लिए इस धन का इस्तेमाल हो सकता है.

माइक्रोसॉफ़्ट ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन अपने ग्राहक सेवा पन्ने पर एक अलग पन्ना जोड़ दिया है जिसमें बताया गया है कि इस वर्चुअल करंसी का इस्तेमाल कैसे माइक्रोसॉफ़्ट पर किया जा सकता हैं.

फ़िलहाल बिटकॉइन्स का इस्तेमाल केवल अमरीका के ग्राहकों के लिए ही है. इतना ही नहीं बिटकॉइन एक निश्चि धनराशि के लिए ही इस्तेमाल हो सकते हैं.

<link type="page"><caption> रूपया कमज़ोर लेकिन बिटक्वाइन बलवान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131128_bitcoin_value_fma.shtml" platform="highweb"/></link>

bitcoin mircrosoft

इमेज स्रोत, Reuters

बिटकॉइन धीरे-धीरे बाज़ार में अपने लिए जगह बना रहे हैं. अब पे-पाल, डेल, एक्सपीडिया और कई दूसरी कंपनियों ने इनके जरिए भुगतान लेना शुरू कर दिया है.

क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन ऑनलाइन भुगतान का जरिया है. इसे डिजिटल या गुप्त मुद्रा का नाम भी दिया गया है. इसके लिए कोई केंद्रीकृत व्यवस्था नहीं है. लोग कठिन गणना और गुप्त कोडिंग के जरिए खुद अपनी मुद्रा जमा करते और फिर खर्च करते हैं.

मुद्रा जमा करने को माइनिंग कहा जाता है. धन एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के बदले में एक मामूली फीस ली जाती है जो क्रेडिट कार्ड की तुलना में बहुत कम होती है. हालांकि क्रेडिट कार्ड के उलट इसमें खरीदार को ही यह फीस चुकानी होती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>