रूपया कमज़ोर लेकिन बिटक्वाइन बलवान

बिटक्वाइन

मैटगौक्स का कहना है कि बाज़ार में एक बिटक्वाइन की क़ीमत 1,000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है.

मैटागौक्स वर्चुयल मुद्रा बिटक्वाइन के बड़े एक्सचेंजों में से एक है.

इस महीने हुई अमरीकी सीनेट की बैठक के बाद से बिटक्वाइन की क़ीमत में तेज़ी से बढ़ोत्तरी देखी गई है.

समिति ने ये फ़ैसला सुनाया कि वर्चुअल करेंसी एक वैध वित्तीय लेनदेन है.

बिटक्वाइन की स्वीकार्यता बढ़ने की एक वजह ये भी है कि इसमें हुए लेनदेन के बारे में पता लगा पाना मुश्किल है.

नशीली दवाएं

बिटक्वाइन का एटीएम

इसी वजह से कुछ लोग मानते हैं कि इस करेंसी का इस्तेमाल ऑनलाइन माध्यम से ग़ैरक़ानूनी किस्म के लेन-देन के लिए किया जा रहा है.

मसलन वो उपभोक्ता जो सिल्क रोड ऑनलाइन पर नशीली दवाएं ख़रीद रहे हों, वो बिटक्वाइन का इस्तेमाल करना चाहेंगे.

सिल्क रोड नशीली दवाएं बेचने वाली वेबसाइट थी जिसे अब बंद करवा दिया गया है.

तब लोगों को लगा था कि शायद इस मुद्रा की क़ीमत और विश्वसनीयता को धक्का लगेगा, लेकिन बाद में जब इस पर किसी तरह की रोक नहीं लगी तो लोगों का भरोसा करेंसी में और बढ़ गया.

समर्थकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे के ट्रांसफर के लिए ये बहुत सटीक और तेज़ तरीक़ा है.

अमरीकी सीनेट में इस पर सुनवाई सिल्क रोड का मामला सामने आने के बाद की गई थी.

उतार चढ़ाव

बिटक्वाइन

सुनवाई के दौरान वित्तीय संस्थाओं, अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई और केंद्रीय बैंक फेडेरल रिज़र्व से जानकारी और सलाह मांगी गई थी.

एफबीआई ने कहा था कि ये पैसों के लेनदेन का वैध तरीक़ा है, लेकिन इसका इस्तेमाल वैसे लोगों के ज़रिए किया जा सकता है जिनकी नीयत में खोट हो.

अक्तूबर में कनाडा में बिटक्वाइन का एक एटीएम भी खुला है जिसमें ग्राहक बिटक्वाइन के बदले कैश या कैश के बदले बिटक्वाइन ले सकते हैं.

जनवरी में बिटक्वाइन की क़ीमत मात्र 20 डॉलर थी.

अप्रैल में अचानक से इसकी बिक्री इतनी तेज़ी से हुई कि कुछ ही घंटों में मुद्रा की क़ीमत 260 डॉलर से घटकर 130 डॉलर पहुंच गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>