22 डॉलर के निवेश ने खोली किस्मत

केवल चार साल पहले वर्चुअल करेंसी बिटकॉयन में मामूली निवेश ने एक नॉर्वे के नागरिक को अनपेक्षित तरीके से मालदार बना दिया है.
29 वर्षीय क्रिस्टोफ़र कोच ने चार साल पहले डिजिटल करेंसी बिटकॉयन में 22 डॉलर जमा किए थे. इसके बदले अब उन्हें आठ लाख 50 हजार डॉलर मिले.
बिटकॉयन में आए ज़बरदस्त उछाल से कोच को 5000 बिटकॉयन मिले. जिसके महज पांचवें हिस्से से उन्होंने ओस्लो के महंगे इलाके में फ़्लैट ख़रीदा.
कोच ने कहा कि डिजिटल करेंसी की बढ़ी कीमतों की रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही उन्हें अपने निवेश की याद आई.
कोच ने कहा तब उन्हें अचानक अहसास हुआ कि उनके 5000 बिटकॉयंस की कीमत 850,000 डॉलर के आसपास होगी.
तेजी से बढ़ती बिटकॉयन करेंसी

वेब लेन-देन में लोकप्रिय हो रही बिटकॉयन करेंसी ख़ासी <link type="page"><caption> तेज़ गति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111207_trickle_down_analysis_adg.shtml" platform="highweb"/></link> से बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि अपनी इस पूंजी के पांचवें हिस्से का नकदीकरण और टैक्स भरने के बाद वह ओस्लो में शानदार फ़ैशनेबल फ़्लैट ख़रीदने में सक्षम थे.
बिटकॉयन में आपका धन गोपनीय ढंग से स्टोर रहता है. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर गुप्त पासवर्ड की कुंजी इस्तेमाल करनी होती है.
क्रिस्टोफ़र स्वीकार करते हैं, "उन्हें अपनी डिजिटल तिजोरी खोलने के लिए पासवर्ड याद रखने में कुछ समय की ज़रूरत पड़ती है."
उन्होंने मीडिया से कहा, " मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि इतनी अकूत संपत्ति का मालिक बन जाऊंगा. "
कोच ने कहा कि वर्ष 2009 में कूटलेखन में रिसर्च के बाद मैने वर्चुअल करेंसी में निवेश का फ़ैसला किया था.
यूरोप और अमरीका में डिजिटल करेंसी बिटकॉयन काफ़ी लोकप्रिय हो रही है. इसके एटीएम भी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












