चीन पर विकिपीडिया का आरोप: कंटेंट नियंत्रित कर हमारी नींव हिलाने की कोशिश

विकिपीडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, क्रिस वालेन्स
    • पदनाम, टेक्नोलॉजी रिपोर्टर

इंटरनेट की फ़्री इनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट विकिपीडिया में हाल में चीन से "घुसपैठ" हुई है. इसमें चीन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है.

विकिपीडिया की संचालक और अमेरिका की गैर-लाभकारी संस्था विकिमीडिया फ़ाउंडेशन ने ख़ुद ये जानकारी दी है.

विकिमीडिया फ़ाउंडेशन ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि इस घुसपैठ से "विकिपीडिया की नींव" को ही ख़तरा पहुंचा है. इसलिए फाउंडेशन ने चीन के सात संपादकों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

विकिमीडिया के चीन के इन संपादकों ने फाउंडेशन पर "लोगों के एक छोटे समूह को बेकार में बदनाम करने" का आरोप लगाया है.

'तुरंत जवाब दिया गया'

विकिमीडिया फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मैगी डेनिस ने अपने वॉलेंटियर्स (विकिपीडिया पर सूचना डालने वाले) को भेजे एक नोट में बताया कि, "ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा गया".

उन्होंने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि फाउंडेशन लगभग एक साल से चीनी भाषा की विकिपीडिया में हुई घुसपैठ की जांच कर रहा था. लेकिन इस गर्मी में, वॉलेंटियरों की सुरक्षा के "विश्वसनीय ख़तरों" ने "हमें तेज़ी से जवाब देने को बाध्य किया".

उन्होंने लिखा कि यह फाउंडेशन "क़ब्ज़े" के ख़तरे से जूझ रहा था, जहां एक समूह ने एक ख़ास नज़रिए के पक्ष में विकिपीडिया के संपादन पर नियंत्रण हासिल कर लिया.

फाउंडेशन के अनुसार, इस समूह ने हाल में दुष्प्रचार करने वाली एक टीम बनाई है.

हांगकांग, विकिपीडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फाउंडेशन के अनुसार, हांगकांग के मसले पर चीन की मुख्य भूमि और हांगकांग के विकिपीडिया के संपादकों में संघर्ष रहा है.

'कंटेंट पर नियंत्रण की कोशिश'

मैगी डेनिस ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि इस मामले में घुसपैठियों ने "चीन के उद्देश्यों को बढ़ाने की कोशिश की".

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों का उद्देश्य "कंटेंट को नियंत्रित करना था". हालांकि उन्होंने यह भी कहा, "मैं चीन सरकार पर उंगली उठाने की स्थिति में नहीं हूं और न ही हमारे पास ऐसी कोई जानकारी है."

विकिपीडिया के अनुसार, चीन के विकिमीडिया से जुड़े लोगों की "लंबी और गहरी जांच" की गई. इसके बाद, लगभग 300 सदस्यों का दावा करने वाले एक समूह के सात संपादकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और 12 लोगों से एडमिनिस्ट्रेटर होने का अधिकार छीन लिया गया.

संस्था के अनुसार, चिंता की बात ये थी कि ताक़तवर एडमिनिस्ट्रेटर के चुनाव में हेराफेरी हो रही थी और संपादन की प्रक्रिया को जोख़िम में डाला जा रहा था.

बाक़ी संपादकों को भी अपने व्यवहार को सुधारने के लिए कहा गया है.

इन प्रतिबंधों के जवाब में, चीन के विकिमीडिया से जुड़े लोगों ने फाउंडेशन पर "समुदाय की भावनाओं और विचारों" के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है.

हालांकि मैगी डेनिस ने कहा कि फाउंडेशन ने चीन के विकिमीडिया से जुड़े लोगों और हांगकांग के वॉलेंटियरों के बीच संघर्ष के बारे में बताया था.

जुलाई में, हांगकांग फ़्री प्रेस ने राजनीतिक घटनाओं से जुड़े लेखों पर "प्रतियोगी संपादकों के बीच लड़ाई" की सूचना दी थी. इसके बाद, हांगकांग के एप्पल डेली अख़बार के बंद होने और उसके शीर्ष अधिकारियों की गिरफ़्तारी के बाद स्थिति और ख़राब हो गई.

हांगकांग फ़्री प्रेस ने आरोप लगाया कि विकिपीडिया के आलेखों में चीन की मुख्यभूमि के संपादक "भरोसेमंद समाचार स्रोतों के लिए चीनी सरकार के मीडिया का सहारा ले रहे थे".

और ये भी पता चला कि ऑनलाइन चैट समूहों में कुछ लोग हांगकांग के संपादकों की वहां की राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस हॉटलाइन से शिकायत करने को लेकर चर्चा की.

हांगकांग फ़्री प्रेस रिपोर्टर सेलिना चेंग ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि हांगकांग विकिपीडिया समूह के कई सदस्य अब "राजनीतिक रूप से संवेदनशील लेखों पर टिप्पणी करने" से डरते हैं.

उन्होंने कहा, "हांगकांग के संपादकों को डर है कि उनकी पहचान मालूम होने पर उन्हें परेशान किया जा सकता है."

इसलिए उन्होंने विकिमीडिया फाउंडेशन के ट्रस्ट एंड सेफ़्टी टीम से उनकी मदद करने की अपील की.

हांगकांग में एप्पल डेली के अंतिम संस्कररण को खरीदने के लिए जुटे लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हांगकांग में एप्पल डेली के अंतिम संस्कररण को खरीदने के लिए जुटे लोग

'पक्षपातपूर्ण जानकारी'

कई सप्ताह पहले, फाउंडेशन ने सुरक्षा चेतावनी के जवाब में उन दो क्षेत्रों में, जहां विकिपीडिया ब्लॉक था, निजी पहचान की जानकारी हासिल करने पर रोक लगा दी.

संस्था को डर था कि ऐसा न करने पर वॉलेंटियरों, जिनमें से कई युवा हैं, का शोषण हो सकता है या उन्हें "सरकार या पक्षपातपूर्ण जानकारी में रुचि रखने वालों द्वारा" निजी जानकारी साझा करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.

मैगी डेनिस ने कहा कि "सॉफ़्टवेयर" से पता चलता है कि फाउंडेशन के उपायों ने असर डाला और किसी भी डेटा का दुरुपयोग नहीं किया गया.

लेकिन इस घुसपैठ का मुकाबले करने के लिए ये ताज़ा कदम उठाना आवश्यक था, क्योंकि कई लोगों ने अनजाने में दूसरों से "बैठकों में भाग लेकर या निजी ईमेल एड्रेस साझा कर" ख़ुद को जोख़िम में डाल दिया था.

2019 में हांगकांग के यूएन लॉन्ग स्टेशन पर हुए हमले के बारे में विकिपीडिया पर लिखे आलेख पर कड़ी आपत्ति जताई गई.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2019 में हांगकांग के यूएन लॉन्ग स्टेशन पर हुए हमले के बारे में विकिपीडिया पर लिखे आलेख पर कड़ी आपत्ति जताई गई.

'जोख़िम भरा नुकसान'

मैगी डेनिस ने कहा, "जब फाउंडेशन के पास ये भरोसेमंद जानकारी है कि कुछ संपादक अच्छी भावना से काम नहीं कर रहे हैं, तो हम ऐसे लोगों पर रोक लगाकर समूह की रक्षा करना जरूरी समझते हैं."

उन्होंने कहा कि "ऐसे मामलों में, उपयोगकर्ताओं को प्रतिबंधित कर दिया जाता है."

डेनिस ने कहा कि वो इस बात को लेकर बेहद सतर्क थीं कि विकिपीडिया की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों से किसी भी चीनी-भाषियों को या "स्वतंत्र और सच्ची जानकारी के लिए" काम करके नुकसान का ख़तरा उठाने वाले वॉलेंटियरों को, समूह में शामिल होने से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए.

विकिमीडिया से जुड़े 4,000 लोगों को उन्होंने लिखा: "भविष्य में हम इस काम में आपकी मदद के लिए ज़रूरी उपकरणों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)