पहली बार इंटरनेट से जुड़ते लोग
फोटोग्राफ़र लॉरा डे रेनल ऐसे संगठनों की कोशिशों को कैमरे में क़ैद कर रही हैं, जो लोगों को पहली बार इंटरनेट से जोड़ने में मदद कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
मेडागास्कर के स्कूली छात्रों ने पहली बार इंटरनेट पर विकीपीडिया देखा और उससे मिली जानकारी को ब्लैकबोर्ड पर लिखा.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
लगभग एक दशक पहले 'वन लैपटॉप पर चाइल्ड' प्रोजेक्ट विकासशील देशों में कक्षाओं में छोटे लैपटॉप उपलब्ध कराने वाली पहली योजनाओं में से एक था.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
बच्चे इन छोटे लैपटॉप के ज़रिए गणित का अभ्यास कर पा रहे थे.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
बांग्लादेश में इंटरनेट से सबसे ज़्यादा लोग फ़ेसबुक इस्तेमाल करने के लिए जुड़े, कई लोग तो इसके अलावा कुछ देखते ही नहीं हैं.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
स्मार्टफ़ोन लोगों के लिए अक्सर दुनिया से जुड़ने का एक ज़रिया होने की जगह बस फ़ोटो खींचने का साधन बनकर रह गए हैं, जैसा कि भारत के इस मंदिर की तस्वीर से लगता है.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
भारत के पुणे की एक झुग्गी में, एक टॉयलेट में पड़ा एक पोकेमोन आर्केड मशीन.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने स्मार्टफ़ोन पर एंग्रीबर्ड्स खेलते दो लोग, उन्हें नहीं पता कि इस फोन पर वे इंटरनेट भी चला सकते हैं.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
बांग्लादेश के हेयर कटिंग सैलूनों में संगीत बजता रहता है, और जब तक आप बाल कटवाएँ, तब तक आपके फोन में गाने भी भर दिए जाते हैं. डेटा का पैसा बचाने के लिए लोग ब्लूटूथ या मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
फ़ेसबुक और व्हाट्सएप छोटे व्यवसायियों के लिए काफ़ी काम की चीज़ हो सकते हैं, जैसे केन्या के इस मांस-कारोबारी को फ़ायदा हो सकता है, अगर वो ऑनलाइन पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दे.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
रियो के फावेला में आज भी साइबर कैफे इंटनेट के इस्तेमाल के लिए अहम जगह है. अभिभावक जानते हैं कि कैफे के अंदर उनका बच्चा सुरक्षित है. हालांकि वो ज़्यादातर वीडियो गेम ही खेलते हैं.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
तेज़ी से आगे बढ़ते हुए भारत जैसे देश में ऐसे लोग कम ही मिलतें हैं जो इस तकनीक से वाकिफ़ ना हों, लेकिन कॉटन मिल के इस मज़दूर के पास साधारण मोबाइल तक नहीं है. वो मिल से सटे हुए कमरे में सोता है, जिसमें कई और लोग भी होते हैं. मिल के मालिक ने अपने फेसबुक पर ये फोटो शेयर की.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
बांग्लादेश के एक ग्रामीण इलाक़े में अधिकतर लोगों के लिए इंटरनेट का मतलब है फेसबुक एकाउंट होना. मोबाइल ऑपरेटर इन इलाक़ों में ज़्यादातर ज़ीरो रेटिंग कार्यक्रम रखते हैं. ये लोगों को नेटवर्क के अंदर ही रहने की शर्त पर फेसबुक ब्राउज़ करने की अनुमति देता है.

इमेज स्रोत, LAURA DE REYNAL
उत्तरी मेडागास्कर के गांवों में सात साल पहले बहुत कम स्मार्टफोन थे. लेकिन आज ये गांववाले फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया पर अपना समय और पैसा ख़र्च कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












