गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में मदिरा का सेवन ‘हानिकारक नहीं’

डेनमार्क में किए गए एक शोध में कहा गया है कि गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में थोड़ी-बहुत मदिरा पीने से शिशु और मां की सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

ब्रिटेन में गर्भवती महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे गर्भावस्था में मदिरा न पिएं, लेकिन जानकारों का मानना है कि सप्ताह में एक से आठ पेग पीना सुरक्षित है.

माना जाता है कि गर्भावस्था में मदिरा के सेवन से गर्भपात के अलावा जन्म पर शिशु का वज़न कम होने का भी ख़तरा रहता है.