BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान को सवालों का जवाब मिला
मुंबई हमला

भारत ने पिछले साल नवंबर में हुए मुंबई हमलों से जुड़े पाकिस्तान के सवालों का जवाब दे दिया है.

भारत का दावा है कि उसने इस बार पाकिस्तान को और ठोस सबूत दिए हैं, जिनमें फ़ॉरेन्सिक रिपोर्ट भी शामिल है.

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अब मुंबई हमलों से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ तेज़ी से कार्रवाई करे.

शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक को भारत का जवाब सौंपा.

 पाकिस्तान के 30 सवालों के जवाब हमने एक साथ दे दिए हैं. ये विस्तृत दस्वातेज़ है और इसमें पाकिस्तान के सभी 30 सवालों के जवाब हैं
पी चिदंबरम

भारत ने अपने जवाबों को 400 पन्ने के दस्तावेज़ के रूप में पाकिस्तान को सौंपा है.

क़रीब एक महीना पहले पाकिस्तान ने भारत से कुछ और सवालों के जवाब मांगे थे और कहा था कि अभियुक्तों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई के लिए इनके जवाब काफ़ी ज़रूरी हैं.

भारत का कहना है कि चार सौ पन्ने के इस दस्तावेज़ में 10 हमलावरों और उनके पाकिस्तानी आकाओं के बीच बातचीत का ब्यौरा है. साथ ही इसमें हमलावरों की उंगलियों के निशान और अन्य जानकारियाँ भी दी गई हैं.

कार्रवाई

गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि भारत ने विस्तार से पाकिस्तान के सवालों का जवाब दिया है और अब इन पर्याप्त जवाबों के आधार पर पाकिस्तान को अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.

चिदंबरम ने कार्रवाई की मांग की है

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहले यह दस्तावेज़ विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को सौंपा जिसके बाद शिवशंकर मेनन ने इसे पाकिस्तान के उच्चायुक्त को दिया.

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के सवालों का उचित जवाब दिया गया है.

प्रणब मुखर्जी से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के 30 सवालों के जवाब हमने एक साथ दे दिए हैं. ये विस्तृत दस्वातेज़ है और इसमें पाकिस्तान के सभी 30 सवालों के जवाब हैं."

पहली बार भारत ने पाँच जनवरी को पाकिस्तान को मुंबई हमलों से संबंधित जानकारियाँ सौंपी थी.

जिसके बाद पाकिस्तान ने कुछ लोगों पर कार्रवाई तो की और यह स्वीकार भी किया कि हमले की साज़िश का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में रचा गया, लेकिन उसने यह भी कहा कि उसे और सवालों के जवाब चाहिए.

इस साल 12 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत को 30 सवालों की सूची सौंपी. 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों में कम से कम 170 लोग मारे गए थे.

मुशर्रफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)'हमला संभव नहीं'
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान पर लक्षित हमले संभव ही नहीं हैं.
मुंबई में धमाके"हमलावर पाकिस्तानी"
उप गृह मंत्री शकील अहमद ने कहा है कि मुंबई के सभी हमलावर पाकिस्तानी थे.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों का ताजा वीडियो
मुंबई हमलों के दौरान ट्राइडेंट होटल में घुसे चरमपंथियों का नया वीडियो.
होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
ताज में मुठभेड़देश से माँगी माफ़ी..
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई हमलों पर पूरे देश से माफ़ी मांगी..
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
मुंबईआक्रोश और संवेदना
मुंबई घटना को लेकर आक्रोश और संवेदना.
इससे जुड़ी ख़बरें
कसाब ने जज के साथ वीडियो से बात की
09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'पाक डीएनए प्रोफ़ाइल देने को तैयार'
08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
समय कम है, भारत जल्द जवाब दे: पाक
08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'भारत से ठोस सबूत मिलने की उम्मीद'
07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'पाक अविश्वास का माहौल ख़त्म करे'
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'मुंबई हमलावर समुद्र के रास्ते ही आए'
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'स्वीकार कर चुके, अब झगड़ा न करें'
27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>