BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 मार्च, 2009 को 15:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत से ठोस सबूत मिलने की उम्मीद'
मुंबई के हमलों को लेकर पाकिस्तान पर काफ़ी अंतरराष्ट्रीय दबाव है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने उम्मीद प्रकट की है कि भारत मुंबई के हमलों के सिलसिले में 'ठोस सबूत और पर्याप्त जानकारियाँ' देगा ताकि हमले के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए लोगों को सज़ा दिलाई जा सके.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ये बात इंटरपोल के प्रमुख रोनल्ड नोबेल से मुलाक़ात के बाद कही है.

इंटरपोल के प्रमुख मुंबई के हमलों के सिलसिले में विचार-विमर्श करने के लिए पाकिस्तान पहुँचे हैं, वे ऐसे समय इस्लामाबाद में हैं जबकि लाहौर में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए हमलों की जाँच चल रही है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश 'तत्काल, पारदर्शी और प्रभावी तरीक़े से जाँच' करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पूरे क्षेत्र में अमन और सुरक्षा क़ायम हो सके.

 उम्मीद है कि भारत केंद्रीय जाँच एजेंसी को ठोस सबूत और पर्याप्त जानकारियाँ उपलब्ध कराएगा ताकि हमले के पाकिस्तानी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कामयाबी के साथ मुकदमा चलाया जा सके
यूसुफ़ रज़ा गिलानी

गिलानी ने कहा कि "उम्मीद है कि भारत केंद्रीय जाँच एजेंसी को ठोस सबूत और पर्याप्त जानकारियाँ उपलब्ध कराएगा ताकि हमले के पाकिस्तानी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कामयाबी के साथ मुकदमा चलाया जा सके."

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इंटरपोल के प्रमुख को आश्वस्त किया कि वे सभी जानकारियाँ अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के साथ बाँटने को तैयार हैं.

पाकिस्तान ने भारत को 30 सवालों की सूची भेजी है जिसका जवाब उसे अभी तक नहीं मिला है.

भारत को सवालों की सूची 12 फ़रवरी को सौंपी गई थी जिसमें भारत की ओर से भेजी गई फ़ाइल पर आधिकारिक प्रतिक्रिया भी दी गई थी.

मुंबई के हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें से चार लोगों का संबंध लश्करे तैबा से है.

ज़की उर रहमान लखवी, ज़रार शाह, अबू अल क़ामा और हमद अमीन सादिक़ को 17 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है.

इन लोगों के ख़िलाफ़ आतंकवाद विरोधी अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा.

मुंबई का ताज होटल (फ़ाइल फ़ोटो)गवाह वापस लौटी
मुंबई पर चरमपंथी हमलों की गवाह अनिता उदैया वापस लौट आईं हैं.
होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
ताज में मुठभेड़देश से माँगी माफ़ी..
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई हमलों पर पूरे देश से माफ़ी मांगी..
मुंबईताज होटल में आग
मुंबई के ताज होटल की नई इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई थी.
नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
लीनाप्यार-नफ़रत का रिश्ता
मुंबई हमलों ने लीना का इस शहर से प्यार और नफ़रत का रिश्ता बना दिया.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>