|
मुंबई हमलों की अहम गवाह घर लौटी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पर चरमपंथी हमलों की लापता गवाह अनिता उदैया बुधवार की सुबह अपने घर पर लौट आईं हैं. वो पिछले रविवार से लापता थीं. पुलिस के अनुसार अनिता उदैया ने चरमपंथियों को मुंबई के तट पर उतरते हुए देखा था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के विंकेटेसम का कहना है कि अनिता उदैया अपने घर तड़के डेढ़ सुबह बजे पहुँची. पुलिस ने बताया कि अनिता उदैया के घर पहुँचने के बाद पुलिस उनका बयान लेने के लिए थाने ले गई थी, और बुधवार को दिन में भी उन्हें थाने बुलाया जा सकता है. हालाँकि पुलिस का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि वो पिछले रविवार से घर पहुँचने तक कहाँ थी. 'चरमपंथियों को देखा' पुलिस के अनुसार 26 नवंबर को कफ परेड में मछुआरों की बस्ती में अनिता उदैया ने 10 चरमपंथियों को देखा था. अनिता उदैया के लापता हो जाने के बाद पुलिस उनकी खोजबीन के लिए अभियान छेड़ रखा था. उनकी घर लौटने के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है. अनिता उदैया को मारे गए नौ चरमपंथियों की शिनाख्त के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि अनिता उदैया मुंबई हमले में गिरफ़्तार चरमपंथी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के मुक़दमे में प्रमुख गवाह नहीं है. उल्लेखनीय है कि मुंबई पर 26 नवंबर को एक साथ कई जगहों पर हमले किए गए थे जिनमें विदेशी नागरिकों सहित 180 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इन हमलों में शामिल 10 चरमपंथियों में से नौ मारे गए थे जबकि अजमल आमिर कसाब को गिरफ़्तार कर लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 26/11 की सुनवाई के लिए विशेष जज13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे पाक'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'संशोधन सरकार का गुलाम बना देंगे'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब 19 तक पुलिस हिरासत में06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||