|
कसाब 19 तक पुलिस हिरासत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के एकमात्र जीवित अभियुक्त मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की पुलिस हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. मुंबई की एक अदालत ने कामा हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी के सिलसिले में कसाब को पुलिस हिरासत में दिया है. इस मामले में दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज है. सुरक्षा कारणों से इस बार भी कसाब को अदालत में पेश नहीं किया गया. उल्लेखनीय है कि कसाब के पास बचाव के लिए कोई वकील नहीं है. पाकिस्तान सरकार को लिखे एक पत्र में कसाब ने क़ानूनी सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की थी लेकिन पाकिस्तान प्रशासन कसाब को अपना नागरिक मानने को ही तैयार नहीं है. भारत सरकार ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान सरकार को मुंबई चरपमंथी हमलों में पाकिस्तानी नागरिकों के शामिल होने के सबूत सौंप दिए गए हैं. 26 नवंबर को कामा हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सरकारी वकील ईबी धमाल ने कहा, "हमने अदालत से कहा कि कामा हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस को कसाब की ज़रुरत है." कसाब के ख़िलाफ़ चरमपंथी हमलों के तीन और मामले हैं और उन मामलों में कसाब को न्यायिक हिरासत में रखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||