BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 21:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मीडिया को दिशानिर्देशों पर आपत्ति
टीवी देखते लोग
मुंबई हमले के कवरेज को लेकर टीवी चैनलों को आलोचना का सामना करना पड़ा था
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर घटनाओं के लाइव कवरेज के दिशानिर्देशों पर आपत्ति जताई है.

सोमवार को प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि मीडिया लोकतंत्र का प्रहरी है और यदि सरकार इसे नियंत्रित करने लगेगी तो इससे लोकतंत्र को आघात लग सकता है.

इसमें कहा गया है कि मीडिया को अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास है और वो अपने दायित्वों और देश हित के प्रति जागरूक हैं.

साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस दिशा में स्वंय ही क़दम उठाए हैं इसलिए नए दिशानिर्देशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाना चाहिए.

इस पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में राजदीप सरदेसाई (सीएनएन-आईबीएन), बरखा दत्त (एनडीटीवी), क़मर वहीद नक़वी (आजतक), आशुतोष (आईबीएन-7), अजीत अंजुम (न्यूज़24), दीपक चौरसिया (स्टार न्यूज़) आदि शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि मुंबई हमलों के दौरान मीडिया की आलोचनाओं के बाद न्यूज़ ब्राडकॉस्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने ऐसी घटनाओं की कवरेज के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे.

एनबीए ने कहा था कि किसी भी ऐसे मामले की लाइव रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए जिसमें लोग बंधक हों.

इतना ही नहीं टीवी चैनलों से कहा गया है कि किसी मामले की पुरानी तस्वीर दिखाए जाने पर उसमें तारीख़ लिखी होनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि मुंबई हमलों के दौरान जिस तरह से मीडिया ने इस घटना की कवरेज की, उसकी कड़ी आलोचना हुई थी.

मीडियाहमलों के दौरान
चरमपंथी और कमांडो व्यवस्थित थे तो पुलिस-मीडिया एकदम अव्यवस्थित.
वो साठ घंटे
मुंबई में हमलों के बीच गुज़रे साठ घंटों पर बीबीसी संवाददाता का अनुभव.
इससे जुड़ी ख़बरें
मीडिया के लिए नए दिशा-निर्देश जारी
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ों के बीच मीडिया सर्कस
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद के लिए विशेष टीवी चैनल
28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
टीवी चैनल ख़बर को साबित करे: अल्फ़ा
30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>