|
'लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे पाक' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कहा है कि मुंबई हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा ज़िम्मेदार है और पाकिस्तान सरकार को इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही होगी. भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मिलिबैंड ने साफ़ कहा कि पाकिस्तान सरकार को लश्करे तैबा को जड़ से ख़त्म करने के लिए उपाय करने ही होंगे. मिलिबैंड का कहना था, '' हम मुंबई हमलों पर भारत से बिल्कुल सहमत हैं कि इसमें पाकिस्तान स्थित लश्करे तैबा का हाथ है और उसे जड़ से ख़त्म करने के लिए पाकिस्तान को क़दम उठाने ही होंगे. यह पाकिस्तान की ज़िम्मेदारी है.'' उनका कहना था, '' पाकिस्तान सरकार का इन हमलों में हाथ नहीं है लेकिन लश्करे तैबा ज़रुर इसमें शामिल है. '' मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों में भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए मिलिबैंड ने कहा, "अब हमलों में शामिल चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान पर है. इस संगठन को आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर ख़त्म करने का काम पाकिस्तान प्रशासन की है." उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक और राजनीतिक सफलता दुनिया के लिए उम्मीद की किरण है. मुखर्जी का कहना था कि चरमपंथी हमले एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. उन्होंने कहा, ''मुंबई हमले भारत पाक के रिश्तों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है और इसका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर करना होगा. '' भारतीय विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से भारत को काफ़ी सहयोग मिला है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम से मिले अमरीकी राजदूत 22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'संदिग्ध लोग भारत को नहीं सौंपे जाएँगे'09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' 31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने जानकारी दी, सबूत नहीं'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सत्ता में होते तो वार्ता बंद कर देते'20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक समेत कई देशों ने निंदा की26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||