|
26/11 की सुनवाई के लिए विशेष जज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए एमएल तहिलयानी को विशेष जज नियुक्त किया गया है. मुंबई पुलिस आयुक्त हसन गफ़ूर ने सोमवार को बताया कि चरमपंथी हमलों के दौरान ज़िंदा गिरफ़्तार किए गए एकमात्र चरमपंथी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के ख़िलाफ़ जो मामला दर्ज किया गया है उसकी सुनवाई एमएल ताहिलियानी की देखरेख में होगी. ताहिलियानी बंबई उच्च न्यायालय में फिलहाल रजिस्ट्रार (जाँच) हैं. इससे पहले सरकारी वकील उज्जवल निकम को अभियोजन पक्ष का वकील नियुक्त किया जा चुका है. अजमल कसाब फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उम्मीद की जा रही है कि पुलिस 24 जनवरी से पहले उसके ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाखिल कर देगी. मुंबई पुलिस ने कसाब के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या की कोशिश और देश के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए हैं. उल्लेखनीय है कि कसाब और उसके एक साथी ने मुंबई में 26 नवंबर को वीटी स्टेशन पर गोलियां चलाकर कई लोगों की हत्या कर दी थी जबकि उनके बाकी साथियों ने ताज होटल और ओबेराय होटल में कई लोगों को मार डाला था. पाकिस्तानी नागरिक इससे पहले भारत सरकार ने मुंबई चरपमंथी हमलों में पाकिस्तानी नागरिकों के शामिल होने के सबूत पाकिस्तान को सौंप दिए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने माना लिया है कि अजमल कसाब पाकिस्तानी नागरिक है. मुंबई में एक साथ कई जगहों पर किए गए चरमपंथी हमलों में विदेशी नागरिकों सहित 180 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इन हमलों में शामिल 10 चरमपंथियों में से नौ मारे गए थे जबकि अजमल आमिर कसाब को गिरफ़्तार कर लिया गया था. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार कसाब के ख़िलाफ़ सुनवाई कड़ी सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में ही होगी जहां इससे पहले 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले की सुनवाई हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कसाब 19 तक पुलिस हिरासत में06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब की चिट्ठी पाकिस्तान के हवाले22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत ने पाक से विरोध दर्ज किया01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी हाथ हो सकता है'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के दिल पर हमला26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||