|
'मुंबई हमलावर समुद्र के रास्ते ही आए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी और नौसेना के प्रमुख सुरीश मेहता ने पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा है कि मुंबई हमलों के हमलावर पाकिस्तान के समुद्री रास्ते से भारत आए थे. शनिवार को कोच्ची में रक्षा मंत्री ने कहा है, "मुंबई हमलों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले की जाँच की है और जिस नतीजे पर पहुंची है, उससे संकेत मिलता है कि हमलावरों ने मुंबई पर हमला करने के लिए समुद्री रास्ते का इस्तेमाल किया था." ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख नोमान बशीर ने कहा था कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर कहा जाए कि मुंबई के हमलावर समुद्री रास्ते से भारत में गए थे. दावा ख़ारिज रक्षा मंत्री के साथ-साथ नौसेना के प्रमुख सुरीश मेहता ने भी पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख के दावे को ख़ारिज किया. सुरीश मेहता ने संवाददाताओं से कहा, "भारत की एजेंसियों ने इस सिलसिले में दस्तावेज़ और चार्जशीट पेश किए हैं, जिसके अनुसार मुंबई के हमलावर समुद्र के रास्ते से ही भारत आए थे." उल्लेखनीय है कि मुंबई के हमलावरों के सिलसिले में पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख के बयान को पहले ही भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ख़ारिज कर चुके हैं. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए चरमपंथी हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा घायल हो गए थे. भारत सरकार के अनुसार इन हमलों के दौरान नौ हमलावर भारतीय पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए थे और एक हमलावर अजमल क़साब को गिरफ़्तार किया गया था. - | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाक समुद्री रास्ते से नहीं गया कसाब'27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के मामले में आरोप पत्र25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों पर चार्जशीट होगी दायर24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में भी रची गई थी साज़िश'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी दबाव में बोल रहा है पाकिस्तान'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब की हिरासत फिर बढ़ाई गई02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||