|
'पाक समुद्री रास्ते से नहीं गया कसाब' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की नौसेना के प्रमुख नोमन बशीर ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा है कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर कहा जाए कि मुंबई हमलों के मामले में गिरफ़्तार एकमात्र हमलावर अजमल कसाब पाकिस्तान के समुद्री रास्ते से भारत में गया था. उन्होंने कराची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "इस बात को कोई सबूत हमारे पास नहीं है कि अजमल कसाब पाकिस्तान के समुद्री जल क्षेत्र से भारत में घुसा था." उन्होंने कहा, "अगर कसाब यहाँ से गया भी था तो भारत के तटरक्षक बल क्या कर रहे थे. भारत की नौसेना क्या कर रही थी. वो नौसेना जिसके बारे में कहा जाता है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो रही है. रडार स्टेशन और जाँच की और भी बहुत सारी व्यवस्था भारत के पास है." उन्होंने कहा, "ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब सामने आने बाकी हैं और जबतक ऐसा नहीं हो जाता, कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं है."
हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों को इस मामले में ज़्यादा जानकारी है और अगर उनकी ओर से कोई पुष्ट जानकारी या सबूत पाकिस्तान नौसेना को दिए जाते हैं तो वे उनकी जाँच करके सच को सामने लाने की कोशिश करेंगे और सच को स्वीकारने से हिचकेंगे नहीं. ग़ौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों में कम से कम 180 लोगों की जानें गई थीं और 250 से ज़्यादा घायल हो गए थे. इन हमलों के दौरान भारतीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने नौ हमलावरों की हत्या कर दी थी पर एक हमलावर अजमल कसाब को जीवित गिरफ़्तार भी किया गया था. गिरफ़्तार हमलावर के बारे में भारत का कहना है कि वो पाकिस्तान का रहनेवाला है. हमलों के बाद लंबे समय तक भारत के इन तर्कों से इनकार करते आ रहे पाकिस्तान ने इसी महीने यह स्वीकारा है कि मुंबई में हुए हमलों के तार कुछ हद तक पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई हमलों के मामले में आरोप पत्र25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब को पाकिस्तान के सुपुर्द करें: क़ुरैशी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब की पुलिस हिरासत बढ़ी19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कसाब का कोई रिकार्ड नहीं है'23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||