|
कसाब की पुलिस हिरासत बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई हमलों के एकमात्र जीवित पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक आमिर अजमल कसाब की पुलिस हिरासत दो फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. कसाब पर देश के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे आरोप लगाए गए हैं और उनके ख़िलाफ़ अदालत में मामला चल रहा है. हिरासत में पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है. अदालत में कसाब का पक्ष रखने के लिए अभी तक कोई वकील तैयार नहीं हुआ है लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें सरकारी वकील की सुविधा मिल सकती है. कसाब और उसके अन्य साथी इमरान को मुंबई पुलिस ने गिरगांव चौपाटी के पास 26 नवंबर की रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया था. मुठभेड़ में इमरान की मौत हो गई थी. कसाब के बाकी आठ साथी मुंबई के नरीमन हाउस, ताज और ओबेराय होटल में हुए मुठभेड़ों में मारे गए थे. कसाब के पाकिस्तानी नागरिक होने को लेकर भी काफ़ी बवाल हुआ था लेकिन अब पाकिस्तान ने मान लिया है कि वो उनका नागरिक है. हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक कसाब से मिलने की कोई कोशिश नहीं की है. मुंबई में 26 नवंबर को हुए हमलों में 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिसमें पंद्रह से अधिक पुलिसवाले भी शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||