BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 फ़रवरी, 2009 को 12:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमलों के मामले में आरोप पत्र
मुंबई
भारत सरकार के अनुसार मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों में कम से कम 180 लोग मारे गए थे

पिछले वर्ष 26 नवंबर को मुबंई पर हुए चरमपंथी हमलों के मामले में पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तानी नागरिक अजमल क़साब सहित 19 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया है.

क़रीब 11,000 पन्नों की इस पहली चार्जशीट में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है जबकि 35 लोगों को वांछित बताया है.

तीन नामजद लोगों में पुलिस ने मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए एकमात्र चरमपंथी आमिर अजमल क़साब सहित दो कथित चरमपंथियों फ़हीम अंसारी और सबाहुद्दीन को भी नामजद किया है.

मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए चरमपंथी हमलों में कम से कम 180 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से ज़्यादा घायल हो गए थे.

सराकरी वकील उज्जवल निकम ने चार्जशीट के बारे में संवाददाताओं को बताया कि अभी इस चार्जशीट को पढ़ा जाना बाकी है और तबतक यह कहना कि कितने वांछित लोग पाकिस्तान से हैं, कुछ जल्दबाज़ी होगी.

उज्जवल निकम ने बताया कि इस आरोपपत्र में दो सौ लोगों को गवाह बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और जाँच की ज़रूरत है, जिसके बाद पूरक आरोपपत्र भी दाख़िल किया जा सकता है.

उनका कहना कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़े.

कसाब पेश नहीं

बुधवार को सुरक्षा कारणों से क़साब को अदालत में पेश नहीं किया गया.

हालांकि अभी तक इस 11 हज़ार पन्नों की चार्जशीट में कही गई बातों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर समाचार एजेंसियों के अनुसार आरोपपत्र में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के सबूतों को भी शामिल किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मुंबई हमलों के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नौ चरमपंथी मारे गए थे जबकि एक चरमपंथी अजमल आमिर कसाब को पकड़ लिया गया था.

महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया है.

विशेष जज के रूप में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमएल तहलियानी की नियुक्ति की गई है जबकि उज्जवल निकम को सरकारी वकील बनाया गया है.

चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
भारत पाकिस्तानकार्रवाई का बढ़ता दबाव
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के अब तक के कूटनीतिक प्रयासों का आकलन..
कविता करकरे गर्व है मुझे..
मुंबई हमलों में मारे गए हेमंत करकरे की पत्नी ने कहा क़ुर्बानी पर नाज़ है.
होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
ताज होटलट्राइडेंट फिर तैयार
मुंबई हमलों में निशाना बना ट्राइडेंट होटल प्रार्थना सभा के बाद दोबारा खोला गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई हमलों के मामले में आरोपपत्र
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों पर चार्जशीट होगी दायर
24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>