|
मुंबई हमलों के मामले में आरोप पत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले वर्ष 26 नवंबर को मुबंई पर हुए चरमपंथी हमलों के मामले में पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तानी नागरिक अजमल क़साब सहित 19 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया है. क़रीब 11,000 पन्नों की इस पहली चार्जशीट में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है जबकि 35 लोगों को वांछित बताया है. तीन नामजद लोगों में पुलिस ने मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए एकमात्र चरमपंथी आमिर अजमल क़साब सहित दो कथित चरमपंथियों फ़हीम अंसारी और सबाहुद्दीन को भी नामजद किया है. मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए चरमपंथी हमलों में कम से कम 180 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से ज़्यादा घायल हो गए थे. सराकरी वकील उज्जवल निकम ने चार्जशीट के बारे में संवाददाताओं को बताया कि अभी इस चार्जशीट को पढ़ा जाना बाकी है और तबतक यह कहना कि कितने वांछित लोग पाकिस्तान से हैं, कुछ जल्दबाज़ी होगी. उज्जवल निकम ने बताया कि इस आरोपपत्र में दो सौ लोगों को गवाह बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और जाँच की ज़रूरत है, जिसके बाद पूरक आरोपपत्र भी दाख़िल किया जा सकता है. उनका कहना कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़े. कसाब पेश नहीं बुधवार को सुरक्षा कारणों से क़साब को अदालत में पेश नहीं किया गया. हालांकि अभी तक इस 11 हज़ार पन्नों की चार्जशीट में कही गई बातों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर समाचार एजेंसियों के अनुसार आरोपपत्र में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के सबूतों को भी शामिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि मुंबई हमलों के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नौ चरमपंथी मारे गए थे जबकि एक चरमपंथी अजमल आमिर कसाब को पकड़ लिया गया था. महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया है. विशेष जज के रूप में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमएल तहलियानी की नियुक्ति की गई है जबकि उज्जवल निकम को सरकारी वकील बनाया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई हमलों के मामले में आरोपपत्र25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों पर चार्जशीट होगी दायर24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमलों से निपटने के लिए तैयारी बेहतर है'19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब को पाकिस्तान के सुपुर्द करें: क़ुरैशी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान तय करे कैसे रिश्ते चाहता है'13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के अख़बारों में मुंबई जाँच रिपोर्ट छाई13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||