BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2009 को 17:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'
पी चिदंबरम
भारतीय गृह मंत्री का कहना है कि भारतीय कूटनीति कारगर रही है

भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि भारतीय कूटनीति ने पाकिस्तान को ये स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया कि मुंबई हमलों में उसकी ज़मीन का इस्तेमाल हुआ है.

चिदंबरम का कहना था,'' हमारी नीति कारगर साबित हुई है और हमने पाकिस्तान को ये स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया है कि मुंबई पर हमला करने के लिए उसकी ज़मीन का इस्तेमाल किया गया.''

 हमारी नीति कारगर साबित हुई है और हमने पाकिस्तान को ये स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया है कि मुंबई पर हमला करने के लिए उसकी ज़मीन का इस्तेमाल किया गया
पी चिदंबरम, भारतीय गृह मंत्री

चिदंबरम ने जालंधर में शहीद भगत सिंह के इस पैतृक गांव में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को जाँच पूरी करनी चाहिए और हमले के ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा देनी चाहिए.

26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए चरमपंथी हमले की जांच के संदर्भ में चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में कुछ दिनों के भीतर अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा.

साथ ही भारतीय गृह मंत्री का कहना था कि तालेबान के साथ पाकिस्तान का समझौता पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के लिए ख़तरा बन सकता है.

चिदंबरम का कहना था,'' तालेबान का मुद्दा चिंताजनक है. यदि पाकिस्तान तालेबान के साथ समझौता करता है तो इससे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित होगी. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान को इसे समझना चाहिए.''

चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
भारत पाकिस्तानकार्रवाई का बढ़ता दबाव
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के अब तक के कूटनीतिक प्रयासों का आकलन..
इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवादी संगठन है तालेबान'
22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'तालेबान मानवीयता के लिए ख़तरा'
18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'एक ख़तरे से जूझ रहे हैं तीन देश'
16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>