|
'स्वात में स्थायी संघर्षविराम पर सहमति' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद की स्वात घाटी में सक्रिय तालेबान स्थायी संघर्षविराम पर सहमत हो गया है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. मालाकंड के कमिश्नर सैयद मोहम्मद जावेद ने इस समझौते के बारे में जानकारी दी है. वर्ष 2007 से इस इलाक़े में हिंसा चल रही है. स्थानीय तालेबान नेताओं और वरिष्ठ नेता मौलाना सूफ़ी मोहम्मद के बीच बातचीत के बाद स्थायी संघर्षविराम के लिए सहमति हुई. एक सप्ताह पहले ही स्वात घाटी में शरिया क़ानून लागू करने के लिए सरकार और तालेबान के बीच समझौता हुआ था. इससे पहले तालेबान ने भी 10 दिनों के एकतरफ़ा संघर्षविराम की घोषणा की थी. लेकिन इससे पहले ही वह स्थायी संघर्षविराम के लिए तैयार हो गया है. एक समय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही स्वात घाटी का ज़्यादातर नियंत्रण तालेबान के हाथ में है. वर्ष 2007 से इस इलाक़े में तालेबान के विद्रोह के कारण हज़ारों लोग पलायन कर चुके हैं और बड़ी संख्या में स्कूलों को भी नष्ट कर दिया गया है. स्थायी संघर्षविराम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोहम्मद जावेद ने कहा, "उन्होंने ये प्रतिबद्धता जताई है कि स्थायी संघर्षविराम हो रहा है और हम भी ऐसा ही करेंगे." समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ तालेबान के नेता जल्द ही इसकी पुष्टि करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में शरिया क़ानून पर समझौता16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्षविराम की घोषणा15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण 04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के बच्चों का बिखरता सपना30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||