BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमलों के मामले में आरोपपत्र
मुंबई
मुंबई में हुए हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे

पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के मामले में मुंबई पुलिस बुधवार को आरोपपत्र दाखिल करेगी.

मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसमें एकमात्र ज़िंदा पकड़े गए चरमपंथी अजमल आमिर कसाब के अलावा क़रीब 20 और चरमपंथियों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर की रात चरमपंथियों ने मुंबई पर हमला किया था जिसमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे.

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नौ चरमपंथी मारे गए थे और अजमल आमिर कसाब को ज़िंदा पकड़ लिया था.

सबूत

पुलिस का कहना है कि आरोपपत्र में चरमपंथियों की फ़ोन पर हुई बातचीत, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पूछताछ की रिपोर्ट शामिल होगी.

मुंबई हमला
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर चरमपंथियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी

इसमें कई ऐसे लोगों के नाम भी होंगे जिन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है.

आरोपपत्र के बाद पुलिस इनके ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारंट ले सकेगी और बाद में इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी कर सकेगा.

भारत इस मामले में पाकिस्तान पर लगातार दबाव डालता रहा है कि वह संदिग्ध लोगों को भारत को सौंपे लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है.

हालांकि पाकिस्तान ने ये माना है कि अजमल आमिर कसाब पाकिस्तानी नागरिक है.

महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत के गठन करने का फ़ैसला किया है.

विशेष जज के रूप में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमएल तहलियानी की नियुक्ति की गई है जबकि उज्जवल निकम को सरकारी वकील बनाया गया है.

चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
भारत पाकिस्तानकार्रवाई का बढ़ता दबाव
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के अब तक के कूटनीतिक प्रयासों का आकलन..
कविता करकरे गर्व है मुझे..
मुंबई हमलों में मारे गए हेमंत करकरे की पत्नी ने कहा क़ुर्बानी पर नाज़ है.
होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
ताज होटलट्राइडेंट फिर तैयार
मुंबई हमलों में निशाना बना ट्राइडेंट होटल प्रार्थना सभा के बाद दोबारा खोला गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'भारतीयों के नाम सार्वजनिक हों'
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>