|
मुंबई हमलों पर चार्जशीट होगी दायर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के मामले में मुंबई पुलिस बुधवार को चार्जशीट दाखिल करेगी. मुंबई पुलिस का कहना है कि यह चार्जशीट क़रीब पांच हज़ार पन्नों की हो सकती है जिसमें एकमात्र ज़िंदा पकड़े गए चरमपंथी अजमल आमिर कसाब के अलावा क़रीब 20 और चरमपंथियों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम के हवाले से कहा है कि पांच हज़ार पृष्ठों की यह चार्जशीट मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर की जाएगी. कसाब के अलावा नौ चरमपंथियों ने मिलकर 26 नवंबर की रात मुंबई पर हमला किया जिसमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद पुलिस ने नौ चरमपंथियों को मार गिराया और कसाब को ज़िंदा पकड़ने में सफलता प्राप्त की. चार्जशीट में इन हमलों के मास्टरमाइंड युसुफ़ मुजम्मिल और ज़कीउर रहमान लखवी के नाम होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. चार्जशीट में कसाब और पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पूछताछ रिपोर्ट शामिल होगी. इसमें कई ऐसे लोगों के नाम भी होंगे जिन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है. चार्जशीट के बाद पुलिस इनके ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारंट ले सकेगी और बाद में इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस मिल सकेगा. भारत इस मामले में पाकिस्तान पर लगातार दबाव डालता रहा है कि वो संदिग्धों को भारत को सौंपे लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान ने ये माना है कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है. महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष कोर्ट के गठन करने का फ़ैसला किया है. मुंबई पुलिस ने इन हमलों के संबंध में दायर किए गए सभी 12 मामलों को एक साथ मिला दिया है ताकि सुनवाई में आसानी हो सके. सरकारी वकील ने यह नहीं बताया कि मामले की सुनवाई किस स्थान पर होगी लेकिन माना जा रहा है कि यह सुनवाई कड़ी सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में होगी. इसी स्थान पर 1993 मुंबई बम विस्फ़ोटों की भी सुनवाई हुई है जिसमें क़रीब 100 लोगों को सज़ा सुनाई गई थी. कसाब को अभी तक कोई वकील नहीं मिला है लेकिन पूर्व में कुछ वकीलों ने उसके पक्ष में केस लड़ने की बात कही थी. हालांकि कसाब ने अभी तक वकील लेने की इच्छा नहीं जताई है और पुलिस के अनुसार वो चाहता है कि उसका पक्ष पाकिस्तान का कोई वकील रखे. कसाब फ़िलहाल 26 फ़रवरी तक पुलिस हिरासत में है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के अख़बारों में मुंबई जाँच रिपोर्ट छाई13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान तय करे कैसे रिश्ते चाहता है'13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारतीयों के नाम सार्वजनिक हों'14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब को पाकिस्तान के सुपुर्द करें: क़ुरैशी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमलों से निपटने के लिए तैयारी बेहतर है'19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||