BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 फ़रवरी, 2009 को 14:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमलों पर चार्जशीट होगी दायर
मुंबई
मुंबई में हुए हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे

मुंबई में पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के मामले में मुंबई पुलिस बुधवार को चार्जशीट दाखिल करेगी.

मुंबई पुलिस का कहना है कि यह चार्जशीट क़रीब पांच हज़ार पन्नों की हो सकती है जिसमें एकमात्र ज़िंदा पकड़े गए चरमपंथी अजमल आमिर कसाब के अलावा क़रीब 20 और चरमपंथियों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम के हवाले से कहा है कि पांच हज़ार पृष्ठों की यह चार्जशीट मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर की जाएगी.

कसाब के अलावा नौ चरमपंथियों ने मिलकर 26 नवंबर की रात मुंबई पर हमला किया जिसमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे.

इस हमले के बाद पुलिस ने नौ चरमपंथियों को मार गिराया और कसाब को ज़िंदा पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

चार्जशीट में इन हमलों के मास्टरमाइंड युसुफ़ मुजम्मिल और ज़कीउर रहमान लखवी के नाम होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.

चार्जशीट में कसाब और पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पूछताछ रिपोर्ट शामिल होगी.

इसमें कई ऐसे लोगों के नाम भी होंगे जिन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है. चार्जशीट के बाद पुलिस इनके ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारंट ले सकेगी और बाद में इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस मिल सकेगा.

भारत इस मामले में पाकिस्तान पर लगातार दबाव डालता रहा है कि वो संदिग्धों को भारत को सौंपे लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया है.

हालांकि पाकिस्तान ने ये माना है कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है.

महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष कोर्ट के गठन करने का फ़ैसला किया है.

मुंबई पुलिस ने इन हमलों के संबंध में दायर किए गए सभी 12 मामलों को एक साथ मिला दिया है ताकि सुनवाई में आसानी हो सके.

सरकारी वकील ने यह नहीं बताया कि मामले की सुनवाई किस स्थान पर होगी लेकिन माना जा रहा है कि यह सुनवाई कड़ी सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में होगी.

इसी स्थान पर 1993 मुंबई बम विस्फ़ोटों की भी सुनवाई हुई है जिसमें क़रीब 100 लोगों को सज़ा सुनाई गई थी.

कसाब को अभी तक कोई वकील नहीं मिला है लेकिन पूर्व में कुछ वकीलों ने उसके पक्ष में केस लड़ने की बात कही थी. हालांकि कसाब ने अभी तक वकील लेने की इच्छा नहीं जताई है और पुलिस के अनुसार वो चाहता है कि उसका पक्ष पाकिस्तान का कोई वकील रखे.

कसाब फ़िलहाल 26 फ़रवरी तक पुलिस हिरासत में है.

सीएसटी, मुंबईसीएसटी की सुरक्षा
मुंबई में चरमपंथी हमलों के एक महीने बाद सीएसटी पर कई चीज़ें बदल गई हैं.
लोकल ट्रेनख़त्म न होने वाली टीस
मुंबई में हुए विस्फोटों के 15 दिन बाद उसी लोकल ट्रेन से यात्रा का एक वृत्तांत.
विनायक का भाईन्याय का इंतज़ार
मुंबई में 1993 में हुए धमाकों की याद लोगों में अब भी ताज़ा है.
मुंबई शेयर बाज़ार 1993 का घटनाक्रम
मुंबई में 12 मार्च, 1993 को बारह बम धमाके हुए जिनमें 257 लोग मारे गए.
ताज पैलेसमेज़बानी की तैयारी
मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल दोबारा मेज़बानी की तैयारी कर रहे हैं.
रिफ़्रेश रेस्तरां एक रेस्तरां यह भी था
मुंबई हमलों का शिकार हुए रिफ़्रेश रेस्तरां की फ़िक्र किसी को नहीं है.
भारत का एक परमाणु संयंत्रसूची की अदला-बदली
भारत और पाक ने अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'क़साब को सौंपने की मांग कर सकते हैं'
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'भारतीयों के नाम सार्वजनिक हों'
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>