|
1993 के मुंबई बम धमाकों का घटनाक्रम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
12 मार्च, 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बारह बम धमाके हुए थे. जिन जगहों पर धमाके हुए उनमें बॉम्बे शेयर बाज़ार, एयर इंडिया की इमारत, होटल सी रॉक, होटल जुहू सेंटूअर, होटल एयरपोर्ट सेंटूअर, झावेरी बाज़ार, सेंचुरी बाज़ार जैसे स्थान शामिल थे. इसके अलावा शिव सेना भवन के पास और प्लाजा सिनेमा पर भी विस्फोट हुए थे और कुछ स्थानों पर ग्रेनेड भी फेंके गए थे. इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पहला धमाका- दोपहर 1.30 बजे दूसरा धमाका- दोपहर 2.15 बजे तीसरा धमाका-दोपहर 2.30 बजे चौथा धमाका-दोपहर 2.33 बजे पाँचवा धमाका-दोपहर 2.45 बजे छठा धमाका- दोपहर 2.45 बजे सातवाँ धमाका-दोपहर 3.05 बजे आठवाँ धमाका-दोपहर 3.10 बजे नौवाँ धमाका-दोपहर 3.13 बजे दसवाँ धमाका-दोपहर 3.20 बजे ग्यारवाँ धमाका-दोपहर 3.30 बजे बारहवाँ धमाका-दोपहर 3.40 बजे | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई: तीन और को मौत की सज़ा24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई: एक और को मौत की सज़ा25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके के सिलसिले में उम्रक़ैद17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई बम धमाकों में पाँच को सज़ा23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में पहली गिरफ़्तारियाँ21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है:सीमी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||