|
'पाक डीएनए प्रोफ़ाइल देने को तैयार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरपोल के प्रमुख रॉनल्ड नोबल ने कहा है कि मुंबई हमलों की जाँच के दौरान मिले डीएनए प्रोफ़ाइल और संदिग्ध चरमपंथियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए पाकिस्तान राज़ी हो गया है. रॉनल्ड नोबल ने इस्लामाबाद में एक पत्रकारा वार्ता में उम्मीद जताई कि भारत भी ऐसी ही जानकारी उसे उपलब्ध करवाएगा ताकि इंटरपोल दोनों की तुलना कर सके. नोबल ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया कि उसने ऐसे लोगों की जानकारी दी जिन पर शक है उन्होंने मुंबई हमले की योजना बनाई और पैसा लगाया. इंटरपोल के मुताबिक पाकिस्तान ने कई लोगों के फ़ोन नंबर और बैंक खातों की जानकारी भी दी है. इंटरपोल प्रमुख के कहा कि पाकिस्तान आंतक का शिकार रहा है औ अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान सरकार और लोगों के साथ है. इंटरपोल वहीं पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिन ने कहा है कि इन क़दमों से दूसरे देशों को भी मदद मिलेगी ताकि पाकिस्तान से काम कर रहे चरमपंथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पाकिस्तान ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि हमलों की साज़िश का कुछ हिस्सा उसकी ज़मीन पर ही रचा गया था. इस बीच पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि मुंबई हमलों की जाँच के सिलसिले में वह जल्द से जल्द पूछे गए तीस सवालों के जवाब भेजे. पाकिस्तान का कहना है कि जिन संदिग्ध लोगों को वहाँ हिरासत में रखा गया है उनकी हिरासत की अवधि ख़त्म होने में केवल 13 दिन ही बाक़ी हैं. रहमान मलिक ने कहा है कि हमाद अमीन, ज़की रहमान नक़्वी, ज़रार शाह और अल क़ामा पुलिस हिरासत में हैं जहाँ उनकी पूछताछ चल रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान का क़दम सकारात्मक प्रगति'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है'11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान मीडिया का सहारा न ले'10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||