|
'पाकिस्तान का क़दम सकारात्मक प्रगति' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान सरकार अपने देश में आतंकवाद की संरचना को नष्ट करने के लिए भरोसेमंद क़दम उठाए. मुंबई हमलों से संबंधित जाँच के क्रम में पाकिस्तान ने पहली बार ये स्वीकार किया है कि हमलों की साज़िश का कुछ हिस्सा उसकी ज़मीन पर ही रचा गया. वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों की बातचीत के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी इसे एक सकारात्मक क़दम बताया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से जो जवाब आया है वह प्रारंभिक तौर पर एक सकारात्मक क़दम प्रतीत होता है. हमारे जो दस्तावेज़ थे वे बहुत ही पुख़्ता थे. इस बारे में विस्तृत बयान विदेश मंत्री शुक्रवार को संसद में देंगे." उन्होंने कहा कि संसद सत्र चल रहा है और ये समय पाकिस्तान के जवाब की गुणवत्ता में जाने का नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि जवाब का विस्तृत आकलन किया जाएगा और फिर जवाब दिया जाएगा. बयान इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा था कि भारत मुंबई हमले के दोषियों को सज़ा देना चाहता है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार दोपहर पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे क़दमों की जानकारी दी. भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने यह स्वीकार किया है कि आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान के तत्त्व शामिल थे. भारत ने इसे सकारात्मक प्रगति कहा है. बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान अभी इस मामले की जाँच कर रहा है और उसने कुछ और जानकारी मांगी है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार पाकिस्तान की ओर से आए जवाब पर विचार करेगी और इसके बाद जो भी सूचना देनी होगी, पाकिस्तान को दी जाएगी. पिछले साल नवंबर में मुंबई हमलों के क़रीब डेढ़ महीने बाद पाँच जनवरी को भारत ने पाकिस्तान को जानकारी सौंपी थी और मांग की थी कि वह कार्रवाई करे. इन हमलों में कम से कम 173 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है'11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान मीडिया का सहारा न ले'10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर दबाव बनाए संयुक्त राष्ट्र'06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कश्मीर रैली पर भारत नाराज़06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||