|
'पाकिस्तान मीडिया का सहारा न ले' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान को मुंबई हमलों से संबंधित और जानकारी चाहिए तो वह आधिकारिक स्तर पर संपर्क करे. उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत मीडिया के ज़रिए संवाद करने के पक्ष में नहीं है. प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि वह मुंबई हमलों पर चर्चा करने के लिए मीडिया का इस्तेमाल ना करे. उनका कहना था, "अगर पाकिस्तान को हमसे कुछ और जानकारी चाहिए तो हम आधिकारिक सूचना की अपेक्षा रखते हैं." ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा था कि मुंबई हमलों के सिलसिले में ठोस कार्रवाई करने के लिए उसे भारत से और जानकारी चाहिए. इससे पहले विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने इस माँग पर कहा, "पाकिस्तान अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों के सामने अलग-अलग तरह की बातें कर रहा है." दूसरी ओर भारतीय विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा था कि भारत और जानकारी देने की पाकिस्तान की माँग से सहमत नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की विश्वसनीयता ख़तरे में'09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर दबाव बनाए संयुक्त राष्ट्र'06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कश्मीर रैली पर भारत नाराज़06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||