|
समय कम है, भारत जल्द जवाब दे: पाक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि मुंबई हमलों की जाँच के सिलसिले में वह जल्द से जल्द पूछे गए तीस सवालों के जवाब भेजे. पाकिस्तान का कहना है कि जिन संदिग्ध लोगों को वहाँ हिरासत में रखा गया है उनकी हिरासत की अवधि ख़त्म होने में केवल 13 दिन ही बाक़ी हैं. मुंबई में नवंबर में हुए हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 300 लोग घायल हो गए थे. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया था और हाल में पाकिस्तान ने अपनी जाँच के आधार पर माना था कि आंशिक रूप से मुंबई हमलों के षड्यंत्र की योजना पाकिस्तान में रची गई थी. 'केवल 13 दिन बचे हैं' इंटरपोल के अध्यक्ष रोनल्ड नोबल के साथ बैठक के बाद आंतरिक सुरक्षा मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने अनुरोध किया, "मैं (भारत से) अनुरोध करुँगा कि वह जल्द से जल्द जवाब दे ताकि हमारे अधिकारी पूरे सबूत एकत्र कर पाएँ और दोषियों को दंड दिला पाएँ." उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "मै अनुरोध करुँगा कि इस ओर ज़्यादा ध्यान दें. हमारे पास संदिग्धों की हिरासत के केवल 13 दिन बचे हुए हैं. सबसे अहम जानकारी डीएनए के बारे में प्रदान की जानी है." उधर इंटरपोल अध्यक्ष नोबल ने कहा कि पाकिस्तान ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके अनुसार ये षड्यंत्र पाकिस्तान और भारत समेत सात देशों में रचा गया. उनका कहना था फ़िलहाल भारत से उसे इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि जहाँ भारत में पुलिस हिरासत में संदिग्ध को 90 दिन तक रखा जा सकता है वहीं पाकिस्तान में ये अवधि 30 दिन है. रहमान मलिक का कहना था कि ज़की उल रहमान लखवी, ज़रार शाह, अबू अल क़ामा और हमाद अमीन सादिक़ पाकिस्तानी पुलिस की हिरासत में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान का क़दम सकारात्मक प्रगति'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है'11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान मीडिया का सहारा न ले'10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||