|
मुंबई हमलों का ताजा वीडियो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों का एक नया वीडियो जारी किया गया है. ये ट्राइडेंट होटल का है जहाँ चरमपंथियों ने दो दिनों तक कई लोगों को बंधक बनाए रखा. हालाँकि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चरमपंथी मारे गए थे. ताजा सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि चरमपंथी कैसे होटल में घूम रहे हैं और पोजीशन ले रहे हैं. 26 नवंबर की रात चरमपंथियों ने मुंबई के भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन, ताज होटल, ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस पर हमले किए थे. इन हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और लगभग ढाई सौ लोग घायल हुए थे. एक चरमपंथी मोहम्मद अजमल कसाब जीवित पकड़ा गया और बाकी नौ मारे गए. हमलों के बाद जाँच से पता चला कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है. शुरु में इनकार करने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी कसाब के पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि कर दी थी. हमलों के सिलसिले में बुधवार को ही मुंबई पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||