|
सैन्य अधिकारियों की सामूहिक कब्र मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उन्हें हाल के बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवानों के विद्रोह के सिलसिले में 58 सैन्य अधिकारियों की सामूहिक कब्र मिली है. अब भी कम से कम 50 अन्य सैन्य अधिकारियों का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले भी ढाका में बांग्लादेश राइफ़ल्स के मुख्यालय की परिसर में ही दफ़नाए गए अनेक सैन्य अधिकारियों के शवों को बाहर निकाला गया था. बुधवार को ढाका में शुरु हुआ बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवानों का विद्रोह गुरुवार को प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की चेतावनी और आत्मसमर्पण की अपील के बाद थम गया था. इससे पहले ये विद्रोह ढाका के अलावा लगभग अनेक नगरों में फैल गया था. ये जवान वेतन और काम करने के वातावरण के मुद्दों को लेकर सशस्त्र विद्रोह कर रहे थे. तीन सौ जवान गिरफ़्तार बांग्लादेश सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि बांग्लादेश राइफ़ल्स मुख्यालय की परिसर में सेना में जो 168 अधिकारी मौजूद थे और उनमें से अनेक का अब भी पता नहीं चल पाया है. बांग्लादेश में अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने विद्रोह करने वाले बाग्लादेश राइफ़ल्स के 300 जवानों को गिरफ़्तार किया है. इन जवानों की गिरफ़्तारी के बारे में आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवान ढाका में अपने मुख्यालय से आम नागरिकों की वेशभूषा में भाग रहे थे जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया. सेना की रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता कमांडर अबुल कलाम आज़ाद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमें इन विद्रोहियों को गिरफ़्तार करने के आदेश दिए गए हैं. ढाका के रास्ते में अनेक नाके लगाए गए हैं. इन रास्तों पर विद्रोहियों की खोज में बसों और ट्रकों की तलाशी ली जा रही है." बांग्लादेश राइफ़ल्स के प्रमुख मेजर जनरल शकील अहमद के भी मारे जाने की ख़बर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में विद्रोह थमा, कई लापता26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विद्रोह फैला, सेना ने टैंक बुलाए26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ढाका में जवानों का विद्रोह25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नौका डूबी, कई मरे19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरपमंथ पर सहयोग का वादा09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस शेख हसीना ने शपथ ग्रहण की06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ख़ालिदा का चुनावों में 'धाँधली' का आरोप 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'शेख हसीना की पार्टी को बहुमत'29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||