|
नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर सफ़ाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश किए जाने की अटकलों पर सफ़ाई दी है कि वो इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और लालकृष्ण आडवाणी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. गुजरात के हलोल शहर में एक कार्यक्रम में शनिवार को नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी और लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री होंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी ही सुयोग्य उम्मीदवार हैं. उनका कहना था कि जिस तरह गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार आडवाणी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर दौड़ेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा,'' दिल्ली में बैठी एक टोली गुजरात निवेशक सम्मेलन की सफलता से ध्यान भटकाने के लिए जान-बूझकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विवाद पैदा कर रही है.'' उल्लेखनीय है कि भारत के दो बड़े उद्योगपतियों अनिल अंबानी और सुनील मित्तल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा है वे देश का नेतृत्व करने योग्य हैं. दोनों उद्योगपतियों ने अहमदाबाद में आयोजित निवेशकों के सम्मेलन, 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' में भाषण के दौरान ये बात कही थी. जब नरेंद्र मोदी ने पिछला विधानसभा चुनाव जीता था और तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तभी से ये चर्चा शुरु हो गई थी कि पार्टी में उनका क़द अब काफ़ी बढ़ गया है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री पद के मुद्दे पर भाजपा में मतभेद की ख़बरों को लालकृष्ण आडवाणी ने 'आश्चर्यजनक' बताया है. अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि भाजपा परिवार को मोदी की उपलब्धियों पर गर्व है उनका कहना था कि उन्हें ये जानकर हैरत होती है कि आजकल मीडिया भाजपा में मतभेदों के सबूत तलाशने की कोशिश कर रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोदी की तारीफ़ करने के लिए निलंबित17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंक के ख़िलाफ़' युद्ध जैसा माहौल बने'30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कुर्सी संभाली25 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||