BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जनवरी, 2009 को 06:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर सफ़ाई
नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी
कई उद्योगपतियों ने कहा था कि नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करने योग्य हैं
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश किए जाने की अटकलों पर सफ़ाई दी है कि वो इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और लालकृष्ण आडवाणी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

गुजरात के हलोल शहर में एक कार्यक्रम में शनिवार को नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी और लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री होंगे.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी ही सुयोग्य उम्मीदवार हैं.

उनका कहना था कि जिस तरह गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार आडवाणी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर दौड़ेगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा,'' दिल्ली में बैठी एक टोली गुजरात निवेशक सम्मेलन की सफलता से ध्यान भटकाने के लिए जान-बूझकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विवाद पैदा कर रही है.''

 लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी और लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री होंगे.
नरेंद्र मोदी

उल्लेखनीय है कि भारत के दो बड़े उद्योगपतियों अनिल अंबानी और सुनील मित्तल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा है वे देश का नेतृत्व करने योग्य हैं.

दोनों उद्योगपतियों ने अहमदाबाद में आयोजित निवेशकों के सम्मेलन, 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' में भाषण के दौरान ये बात कही थी.

जब नरेंद्र मोदी ने पिछला विधानसभा चुनाव जीता था और तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तभी से ये चर्चा शुरु हो गई थी कि पार्टी में उनका क़द अब काफ़ी बढ़ गया है.

दूसरी ओर प्रधानमंत्री पद के मुद्दे पर भाजपा में मतभेद की ख़बरों को लालकृष्ण आडवाणी ने 'आश्चर्यजनक' बताया है.

अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि भाजपा परिवार को मोदी की उपलब्धियों पर गर्व है

उनका कहना था कि उन्हें ये जानकर हैरत होती है कि आजकल मीडिया भाजपा में मतभेदों के सबूत तलाशने की कोशिश कर रहा है.

अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी'देश का नेता होने योग्य'
अनिल अंबानी और सुनील मित्तल ने नरेंद्र मोदी की तारीफ़ इसी तरह से की.
नरेंद्र मोदीमुलाक़ात नरेंद्र मोदी से
इस बार एक ख़ास मुलाक़ात नरेंद्र मोदी से, कई अनछुए पहलुओं के साथ.
नरेंद्र मोदीलोहा मनवाते मोदी
अनेक बाधाओं के बावजूद नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को साबित करके दिखाया है.
नरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी का सफ़र
डालिए एक नज़र, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफ़र पर..
इससे जुड़ी ख़बरें
मोदी की तारीफ़ करने के लिए निलंबित
17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह
12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>