BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 दिसंबर, 2007 को 16:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कुर्सी संभाली
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी का कहना है कि जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल नवलकिशोर शर्मा ने मंगलवार को उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में गुजराती भाषा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस अवसर पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत, मुरली मनोहर जोशी, शिव सेना नेता मनोहर जोशी और एनडीए नेता जॉर्ज फर्नांडिस आदि उपस्थित थे.

शपथग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने एक वाहन में स्टेडियम का चक्कर लगाया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

भारतीय जनता पार्टी ने 182 सदस्यों वाली विधान सभा में 117 सीटों पर जीत हासिल की है. विपक्षी दल कांग्रेस को 59 सीटें मिली हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गुजरात में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर 18 महीनों बाद होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी का मनोबल बढ़ेगा.

तीसरी बार शपथ

नरेंद्र मोदी 2001 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2002 और फिर 2007 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता है.

 जो लोग कहते हैं कि मोदी पार्टी से बड़े हैं वो भारतीय जनता पार्टी और जन संघ का इतिहास नहीं जानते. बेटा कभी माँ से बड़ा नहीं हो सकता
नरेंद्र मोदी

वर्ष 2001 में मोदी उस समय मुख्यमंत्री बने थे जब तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने कार्यकाल पूरा किए बिना इस्तीफ़ा दे दिया था.

भाजपा नेताओं का कहना है कि 25 दिसंबर पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है और इसीलिए इस दिन शपथ समारोह रखा गया.

इससे पहले सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने गांधीनगर में हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया.

गांधीनगर के टाउन हॉल में हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेता वजूभाई ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया जिसका फकीर वाघेला, मंगूभाई पटेल और अन्य कई नेताओं ने समर्थन किया.

इसके बाद भाजपा के सभी विधायकों ने हाथ उठाकर मोदी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया.

विधायक दल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी काफ़ी भावुक नज़र आए और विधायकों को संबोधित करते समय उनकी आँखे नम हो गईं. मोदी ने कहा कि वे अपनी पार्टी से बड़े नहीं हैं.

उनका कहना था, "जो लोग कहते हैं कि मोदी पार्टी से बड़े हैं वो भारतीय जनता पार्टी और जन संघ का इतिहास नहीं जानते. बेटा कभी माँ से बड़ा नहीं हो सकता. ये बोलना की मोदी पार्टी से बड़े हैं, ये विकृत मानसिकता है."

नरेंद्र मोदीक्या रहे जीत के कारण?
संजीव श्रीवास्तव कर रहे हैं गुजरात में भाजपा की जीत का विश्लेषण.
नरेंद्र मोदीलोहा मनवाते मोदी
अनेक बाधाओं के बावजूद नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को साबित करके दिखाया है.
नरेंद्र मोदी'सकारात्मक वोट'
गुजरात चुनावों में भाजपा की जीत को नरेंद्र मोदी ने 'पॉज़िटिव वोट' बताया.
जीत पर प्रतिक्रिया...
गुजरात में भाजपा की जीत से भाजपा ख़ुश है पर वामदल, कांग्रेस चिंतित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात की 'गद्दी' पर भाजपा का क़ब्ज़ा
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी के नाम पर संसदीय बोर्ड की मुहर
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान
16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़'
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नरेंद्र मोदी की सुरक्षा कड़ी की गई
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ये 'हिंदुत्व' नहीं 'मोदीत्व' की जीत
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>