|
गुजरात की 'गद्दी' पर भाजपा का क़ब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 182 में से 117 सीटों पर जीत मिली है. भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहाँ अगली सरकार का गठन करेगी. कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और कहा है कि वो इसके कारणों का पता लगाएगी. दूसरी ओर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीत के लिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. विधानसभा की 182 सीटों में से 117 भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं. उधर कांग्रेस को 59, राष्ट्रवादी कांग्रेस को तीन, जनता दल (यू) को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटें मिली हैं. महत्वपूर्ण है कि राज्य की 182 सीटें में से पिछली बार भाजपा को 127 सीटें मिली थी. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर से चुनाव जीत गए हैं. अब नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. 'विकास के कारण जीते' पार्टी की जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली में कहा, "गुजरात चुनावों ने सिद्ध कर दिया है कि विकास के मुद्दे पर चुनाव जीते जा सकते हैं. भाजपा राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर वापसी कर रही है और गुजरात के चुनावों का असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ेगा." परिणाम आने के बाद जहाँ अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गय़ई वहीं अनेक जगह पर पार्टी समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया है.
भाजपा नेताओं ने जीत पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है और इसे पार्टी की जीत करार दिया है वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें इससे बेहतर परिणामों की उम्मीद थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी बीजेपी के कद्दावर नेता के रुप में उभर कर सामने आए हैं और गुजरात में जिस तरह का परिणाम सामने आया है उसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं थी. 'पॉज़िटिव वोट' नतीजे आने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्द-प्रयोगों के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है." इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बार-बार 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए और कहा, "ये चुनावी नतीजा नम्रता और विवेक का संदेश लेकर आता है. मैं साढ़े पाँच करोड़ गुजरातियों की सुख, शांति और विकास के लिए काम करुँगा." राज्य में 11 और 16 दिसंबर को ईवीएम के ज़रिए दो चरणों में मतदान पूरा हुआ था. पहले चरण के मतदान में 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था वहीं दूसरे चरण में लगभग 63 फ़ीसदी मत डाले गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात चुनावों का तीसरा कोण11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में 60 प्रतिशत मतदान11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात: पहले दौर के लिए मतदान 10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||