|
मोदी के नाम पर संसदीय बोर्ड की मुहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है. वो लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि गांधीनगर में सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का औपचारिक रूप से चुनाव किया जाएगा. विधायक दल की इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वेंकैया नायडू और ख़ुद जेटली में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया है इसलिए स्वाभाविक है कि उन्हें नेता चुना जाएगा. जीत जेटली ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया गया है. भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 117 सीटें जीती हैं जो उसके पिछले प्रदर्शन से सिर्फ़ दस कम है. कांग्रेस के खाते में 62 सीटें गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन ये भी कहा है कि इससे गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में मोदी के 'काले धब्बे' कम नहीं हुए हैं. नतीजे आने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्द-प्रयोगों के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है." |
इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात की 'गद्दी' पर भाजपा का क़ब्ज़ा23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात चुनावों का तीसरा कोण11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में 60 प्रतिशत मतदान11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||