BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 दिसंबर, 2007 को 21:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोदी के नाम पर संसदीय बोर्ड की मुहर
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी का कहना है कि चुनावी सफलता का राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर पड़ेगा
गुजरात विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है.

वो लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि गांधीनगर में सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का औपचारिक रूप से चुनाव किया जाएगा.

विधायक दल की इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वेंकैया नायडू और ख़ुद जेटली में मौजूद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया है इसलिए स्वाभाविक है कि उन्हें नेता चुना जाएगा.

जीत

जेटली ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया गया है.

भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 117 सीटें जीती हैं जो उसके पिछले प्रदर्शन से सिर्फ़ दस कम है. कांग्रेस के खाते में 62 सीटें गई हैं.

कांग्रेस पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन ये भी कहा है कि इससे गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में मोदी के 'काले धब्बे' कम नहीं हुए हैं.

नतीजे आने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्द-प्रयोगों के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है."

नरेंद्र मोदीक्या रहें जीत के कारण?
संजीव श्रीवास्तव कर रहे हैं गुजरात में भाजपा की जीत का विश्लेषण.
जीत पर प्रतिक्रिया...
गुजरात में भाजपा की जीत से भाजपा ख़ुश है पर वामदल, कांग्रेस चिंतित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात की 'गद्दी' पर भाजपा का क़ब्ज़ा
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान
16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'
12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात चुनावों का तीसरा कोण
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में 60 प्रतिशत मतदान
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़
10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>