BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 दिसंबर, 2007 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'तरकीबों, प्रचार के बावजूद पॉज़िटिव वोट'
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने 2001 में गुजरात की सत्ता संभाली थी
गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पॉज़िटिव वोट' यानी सकारात्मक वोट बताते हुए कहा है कि गुजरातियों ने 'नकारात्मकता को नकार दिया' है.

नतीजे आने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्द-प्रयोगों के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है."

सभी गुजरातियों का धन्यवाद करते हुए उनका कहना था कि ये साढे पाँच करोड़ गुजरातियों की जीत है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व का भी धन्यवाद किया.

 ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्दावली के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है
नरेंद्र मोदी

संवाददाता सम्मेलन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बार-बार 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए और कहा, "ये चुनावी नतीजा नम्रता और विवेक का संदेश लेकर आता है. मैं साढ़े पाँच करोड़ गुजरातियों की सुख, शांति और विकास के लिए काम करुँगा."

'गुजरात विरोधी ताकतों के बावजूद'

संवाददाता सम्मेलन में उनका कहना था, "चुनाव में गुजरात विरोधी ताकतों के प्रयासों के बावजूद, भाजपा के मंत्र - जीतेगा गुजरात को बल मिला है."

उनका कहना था कि लगातार पाँचवीं बार गुजरात में भाजपा को जीत मिली है और हर बार लगभग दो-तिहाई सीटें मिली हैं.

 ये चुनावी नतीजा नम्रता और विवेक का संदेश लेकर आता है. मैं साढ़े पाँच करोड़ गुजरातियों की सुख, शांति और विकास के लिए काम करुँगा
नरेंद्र मोदी

उन्होंने गुजरात के भीतर और विदेशों में बसे गुजरातियों से आहवान किया कि वे गुजरात को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करें.

उनका कहना था कि उन्हें प्रधानमंत्री और अन्य लोगों की बधाई के संदेश भी मिले हैं.

लेकिन उन्होंने संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब न देते हुए सभी का धन्यवाद करते हुए अपने संवाददाता सम्मेलन को समाप्त कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव: मोदी की राजनीतिक कसौटी
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अख़बारों में मोदी की आलोचना
07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़
10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी के 'बयान' पर सुनवाई टली
10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>