|
श्रीलंकाई सेना को उत्तर में 'सफलता' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना ने कहा है कि उसने तमिल विद्रोहियों के प्रशासनिक मुख्यालय किलीनोची के उत्तर में स्थित पारंथन क़स्बे को घेर लिया है. यह इलाका तमिल विद्रोहियों के लिए सामरिक महत्व का है. सेना ने वहाँ हुई लड़ाई में कम से कम 50 तमिल विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया है. सेना का कहना है कि उसकी घेराबंदी से तमिल विद्रोहियों के कुछ प्रमुख इलाक़ों का रास्ता बंद हो गया है. तमिल विद्रोहियों ने इसी हफ़्ते कहा था कि उन्होंने अपने मुख्यालय किलीनोची का सफलतापूर्वक बचाव किया है. ख़ासा विरोध झेलना पड़ा वहाँ लड़ रहे श्रीलंकाई सैनिकों को महीने भर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सेना का कहना है कि अब वह जीत के क़रीब है. दोनों पक्षों ने हाल ही में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का दावा किया था. श्रीलंका की सेना के एक बयान के मुताबिक़ पारंथन के लिए लड़ाई कठिन थी और काफ़ी देर तक चली. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ सैनिकों ने इस छोटे से क़स्बे में संगठित रूप से धावा बोला लेकिन तमिल विद्रोहियों ने उनपर जवाबी हमला भी किया. श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिल पिछले दो दशक से अधिक समय से अलग राज्य की माँग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. पारंथन को घेरने को लेकर सेना के दावे पर अभी तमिल विद्रोहियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन उन्होंने कहा है कि उनके प्रभाव वाले इलाक़े में सेना के हवाई हमले में चार नागरिक मारे गए और 18 घायल हुए हैं. जिस इलाक़े में लड़ाई चल रही है वहाँ हताहत लोगों के बारे में अभी कोई निष्पक्ष ख़बर नहीं आई है. इसलिए हताहत लोगों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. तमिल विद्रोहियों ने लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल करने और उनपर लड़ने के लिए दबाव डालने से इनकार किया है. श्रीलंका की सेना के लिए किलीनोची अभी भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य बना हुआ है क्योंकि तमिल विद्रोहियों का वहाँ प्रशासनिक मुख्यालय है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'एलटीटीई मुख्यालय पर कब्ज़ा जल्द'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल्द ही श्रीलंका जाएँगे प्रणव मुखर्जी04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के नौसैनिक अड्डे में सेना'05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संघर्ष में '90 श्रीलंकाई सैनिकों' की मौत 11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हज़ारों आम लोगों का पलायन15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोही लड़ाई जारी रखने पर दृढ़22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती विस्फोट में पाँच मारे गए28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||