|
आत्मघाती विस्फोट में पाँच मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंकाई सैनिक अधिकारियों का कहना है कि कोलंबो में हुए आत्मघाती विस्फोट में पाँच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. सेना ने एलटीटीई के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी कोलंबो के उपशहर वट्टाला में एक सुरक्षा जाँच चौकी को निशाना बनाया. हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन यह सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच उत्तरी श्रीलंका में जारी भीषण संघर्ष के दौरान हुआ है. श्रीलंका की नौसेना ने कहा है कि उसने विद्रोहियों को सामानों की आपूर्ति करने वाली एक नौका को डुबो दिया है. नौसेना के मुताबिक इस नाव में एलटीटीई के लिए हथियार और विस्फोटक ले जाया जा रहा था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस कार्रवाई में नाव पर सवार चार विद्रोही भी मारे गए हैं. इसी घटना के कुछ घंटो बाद कोलंबो में आत्मघाती विस्फोट हुआ है. सेना का कहना है कि वह तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ 25 वर्षों से चल रही लड़ाई जीतने के क़रीब है. इस संघर्ष में अब तक 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोही लड़ाई जारी रखने पर दृढ़22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हज़ारों आम लोगों का पलायन15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संघर्ष में '90 श्रीलंकाई सैनिकों' की मौत 11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल्द ही श्रीलंका जाएँगे प्रणव मुखर्जी04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस किलीनोची पर क़ब्ज़े की कोशिश तेज़24 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के गढ़ में घुसी सेना16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||