|
जल्द ही श्रीलंका जाएँगे प्रणव मुखर्जी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों के बढ़ते दबाव के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को श्रीलंका भेजने का फ़ैसला किया है ताकि सरकार और एलटीटीई के बीच संघर्ष विराम कराया जा सके. प्रणव मुखर्जी एलटीटीई और श्रीलंका सरकार के बीच शांति वार्ता फिर से शुरू कराने की भी कोशिश करेंगे. तमिलनाडु से कई राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने किया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए करुणानिधि ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वे विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को तुरंत श्रीलंका भेजें ताकि उन्हें कड़ी चेतावनी दी जा सके." दबाव उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत में इस पर ज़ोर दिया गया है कि भारत सरकार श्रीलंका सरकार से कहे कि वह तुरंत एलटीटीई के साथ संघर्ष विराम की घोषणा करे और शांति वार्ता शुरू करे. करुणानिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रणव मुखर्जी को श्रीलंका भेजने पर सहमत हो गए हैं और उन्होंने कहा है कि वे भी जल्द ही श्रीलंका जाएँगे. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रणव मुखर्जी के श्रीलंका जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा, करुणानिधि ने उम्मीद जताई कि कोई न कोई रास्ता ज़रूर निकलेगा. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ कौन श्रीलंका जाएगा, इसके बारे में उनसे विचार-विमर्श के बाद ही कोई फ़ैसला किया जाएगा. श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सरकारी सैनिकों और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी है और पिछले कुछ महीनों के दौरान श्रीलंका सरकार ने अहम सफलता हासिल करने का दावा किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एलटीटीई मुख्यालय पर कब्ज़ा जल्द'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस किलीनोची पर क़ब्ज़े की कोशिश तेज़24 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के विस्थापितों को मदद की अपील20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के गढ़ में घुसी सेना16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका का अहम नगर पर कब्ज़े का दावा15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बर्मा को अध्यक्ष बनाना ग़लत'13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई तमिलों के समर्थन में उपवास01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाः 14 विद्रोहियों को मारने का दावा01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||