BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2008 को 05:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विस्थापितों को मदद की अपील
श्रीलंका के सैनिक
सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई की वजह से सहायता एजेंसियों को भी हटना पड़ा है
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों से अपील की है कि वह लाखों विस्थापित लोगों तक मदद पहुँचाने दें.

कोई तीन लाख लोग श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच पिछले कुछ हफ़्तों से चल रही लड़ाई की वजह से विस्थापित हुए हैं.

एमनेस्टी का कहना है कि हज़ारों लोगों के पास न सर छुपाने की जगह है, न खाना और न दवाइयाँ.

संस्था ने एक बयान जारी करके कहा है, "उत्तर-पूर्वी मानसून पहुँचने तक सिर्फ़ 2100 परिवारों को शिविरों तक पहुँचाया जा सका था जबकि 20 हज़ार परिवार के पास कुछ भी नहीं था."

एमनेस्टी का कहना है, "वन्नी इलाक़े से दो तिहाई लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और अब तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़ों में शिविरों में रह रहे हैं."

संस्था का कहना है कि जब तक विस्थापितों तक खाना पहुँचाने का काम सरकार की जगह सहायता एजेंसियाँ नहीं करेंगीं तब तक यह सुनिश्चित करना मुश्किल होगा कि उन तक वास्तव में सहायता पहुँच रही है.

सहायता एजेंसी ने गुहार लगाई है, "इन परिवारों को इस तरह से युद्ध क्षेत्र में छोड़कर भूलना नहीं चाहिए."

हालांकि दोनों ही पक्षों ने एमनेस्टी की इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इससे पहले दोनों ही पक्ष कहते रहे हैं कि वे नागरिकों को हो रही परेशानियों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई के गढ़ में घुसी सेना
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका को खाद्य सहायता भेजेगा भारत
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए
10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>