BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 सितंबर, 2008 को 11:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए
मिग लड़ाकू विमान
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने श्रीलंका में लड़ाई पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की है
श्रीलंका के अधिकारियों का कहना है कि वायु सेना ने उत्तरी किलिनोची में स्थित एक इमारत पर बम बरसाए हैं. अधिकारियों का दावा है कि इस इमारत में तमिल विद्रोहियों के ख़ुफ़िया विभाग का मुख्यालय था.

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय का कहना है लड़ाकू विमानों ने इमारत पर कई बम बरसाए. जब बीबीसी ने उस क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया तो इस बात की पुष्टि हुई कि बम गिराए गए हैं और दो लोग घायल भी हुए हैं.

महत्वपूर्ण है कि ये कार्रवाई तब हुई है जब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने श्रीलंका में हो रही लड़ाई पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की है.

राहतकर्मियों को नोटिस

सोमवार को श्रीलंका की सरकार ने एक नोटिस जारी कर विदेशी राहतकर्मियों से कहा कि वे देश के उत्तर में तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र से बाहर चले जाएँ. इसका कारण ये बताया गया कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती है.

 लड़ाई को एलटीटीई के क्षेत्र के ख़ासा अंदर तक ले जाते हुए श्रीलंका के लड़ाकू विमानों ने सटीक उड़ाने भरी हैं. ये उड़ाने किलिनोची में एलटीटीई के गुप्तचर सेवा के मुख्यालय के ऊपर भरी गई हैं
श्रीलंका रक्षा मंत्रालय

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि वह अपने अधिकारियों को किसी अन्य स्थान पर भेज रहा है.

श्रीलंका के अधिकारियों का कहना है कि जिस क्षेत्र में कार्रवाई हुई है वह तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र के काफ़ी अंदर स्थित है.

समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है - "लड़ाई को एलटीटीई के क्षेत्र के ख़ासा अंदर तक ले जाते हुए श्रीलंका के लड़ाकू विमानों ने सटीक उड़ाने भरी हैं. ये उड़ाने किलिनोची में एलटीटीई के गुप्तचर सेवा के मुख्यालय के ऊपर भरी गई हैं."

आम लोगों के बारे में चिंता

ग़ौरतलब है कि उस इलाक़े में बहुत सारी ग़ैर सरकारी संस्थाओं और राहत संस्थाओं के दफ़्तर भी हैं और संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसके एक वाहन को नुकसान पहुँचा है.

इसीलिए सरकार के राहत संस्थाओं को वो इलाक़ा खाली करने के निर्देश के बाद वहाँ आम लोगों के बारे में चिंता जताई जा रही है.

उधर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि देश के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को जाने की इजाज़त होनी चाहिए ताकि वे देख सकें कि राहत सामग्री और ज़रूरी पदार्थ लोगों तक पहुँच रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बस पर गोलीबारी में चार की मौत
11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रमुख ठिकाने पर क़ब्ज़े का दावा
17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>